Policewala
Home Policewala साइबर अपराधियों का नया हथियार डिजिटल अरेस्ट
Policewala

साइबर अपराधियों का नया हथियार डिजिटल अरेस्ट

रायपुर छत्तीसगढ़

साइबर ट्रेंड्स_
क्या है डिजिटल अरेस्ट

बढ़ते साइबर क्राइम से स्वयं को सुरक्षित रखिए
आज इस संबंध में सिविल लें थाना प्रभारी रोहित मालेकर ने जानकारी दी कि
डिजिटल अरेस्ट साइबर क्राइम का एक नया तरीका है ,जिसके जरिए ब्लैकमेलिंग कर साइबर ठगी की जा रही है ,इसमें आपको किसी भी अपराध संलिप्त होने का आरोप लगाकर ऑनलाइन वीडियो ट्रायल कर जेल भेजने के नाम पर आपको देकर पैसे मांगे जाता है।
कैसे होता है फ्राड क्या है तरीका

किसी अनजान नंबर से आपको फोन आता है ,काल करने वाला आपको ट्राइ से बोल रहा हू ,आपका मोबाइल नंबर बंद होने वाला है कहता है ,आपका नंबर एक क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर को दिया जाता है ,जिसके द्वारा आपको किसी ऑनलाइन एप्लीकेशन के माध्यम से वीडियो काल करके डांटा जायेगा की आपका मोबाइल नंबर बंद किया जा रहा है ,आपका नंबर ड्रग सप्लाई में शामिल है ,आपने ड्रग्स भेजे है ,आपको जेल हो सकती है , इंस्पेक्टर पुलिस की वर्दी में होता है ,आप डर जाते हो ,जमानत और पुलिस कार्यवाही के नाम से आपसे पैसे मांगे जाते है, आपको मोबाइल के माध्यम से ऑनलाइन एक जगह पर स्थिर रखा कर सबसे अलग करके एक अरेस्ट करने जैसा माहौल बनाया जाता है।आपसे कहा जाता है आप डिजिटल अरेस्ट हो चुके हो।

क्या करें

कानूनी प्रक्रिया में डिजिटल अरेस्ट जैसा कोई प्रावधान नहीं होता है ,और न ही आन लाइन किसी से पूछ ताछ करती है , ऐसे अनजान इस प्रकार के अनजान कॉल को अवॉयड करना चाहिए ,एवम
किसी भी प्रकार की व्यक्तिगत जानकारी जैसे आधार कार्ड , पेन कार्ड, ,खाते की जानकारी इस्त्यादि साझा नही करनी चाहिए ,।
घटना की रिपोर्ट नजदीकी थाने ,साइबर सेल अथवा 1930 ,और www.cybercrime.gov.in पर करना चाहिए।।

सावधान रहे सुरक्षित रहे

रिपोर्ट-मयंक श्रीवास्तव

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

गरियाबंद विधायक जनक धुव्र और डॉ सत्यजीत साहू ने विश्व शांति यात्रा का समर्थन किया

रायपुर छत्तीसगढ़ गरियबंद के गांधी मैदान में आयोजित ज़िला स्तरीय आमसभा को...

बस्तर जिला प्रशासन द्वारा निवृतमान कलेक्टर श्री विजय दयाराम के. को दी गई आत्मीय विदाई

समाचार बस्तर की जनता से मिले अपार स्नेह से मिली सुखद अनुभूति-निवृत्तमान...

ग्रीस में भारतीय निवेशकों की बढ़ती रुचि: एक सुनहरा अवसर

यदि आप विदेश में घर ख़रीद कर रहने की योजना बना रहे...