इंदौर के श्री तिलकनगर (तिलकेश्वर पार्श्वनाथ) श्री संघ में तपधर्म की जय जयकार

0


इंदौर मध्य प्रदेश श्री इंदौर तिलकनगर श्री संघ में विशिष्ठ तपाराधना चल रही है। राजेश जैन युवा ने बताया की साध्वीजी भगवंत श्री क्षायिक रेखा श्री जी म.सा. के आज 45 वाँ उपवास चल रहा है । जिन्होंने अपने दीक्षा जीवने प्रतिवर्ष आगे से आगे तपोवृद्धि करी है। पूर्व में 16 उपवास, 31 उपवास, 36 उपवास, 51 उपवास, श्रेणीतप की तपाराधना और इस वर्ष 48 उपवास की भावना के साथ आगे बढ़ रहे हैं। श्री संघ का आज तक का रिकार्ड है कि इतनी बड़ी तपश्चर्या पूर्व में कभी यहाँ के स्थानीय श्रद्धालुओं ने देखी नहीं है । इन्हीं तप धर्म की श्रंखला में साध्वी जी भगवंत श्री कुशलरेखा श्री जी म.सा. के लगातार 500 आयंबिल की तपाराधना चल रही है । जिसमें दिन में एक बार लूखा-सूका, घी-तेल-गुड़-शक्कर-फल-मेवा आदि संपूर्ण विशिष्ठ चीजों का त्याग करके बफा हुआ शिका हुआ सादा भोजन किया जाता है । साध्वी जी भगवंत श्री योगीरेखा श्री जी म.सा. के तेले के पारणे तेले के आराधना चल रही है, जिसमें तीन दिन भूखा रहकर पारणा करना होता है एवं पारणे के दूसरे दिन पुनः तेला.. इस तरह से 108 तेले का तप चल रहा है । साध्वी जी भगवंत श्री विनयरेखा श्री जी म.सा. तथा साध्वी जी भगवंत श्री बोधिरेखा श्री जी म.सा. के श्री धर्मचक्र तप चल रहा है । यह 82 दिन तक निरंतर चलने वाला तप है । जिसमें आगे पीछे तेला तथा बीचमें एकांतर उपवास का पच्चखाण एवं पारणा किया जाता है । श्री संघ में दस सिद्धि तप 30 से ऊपर बीश विहरमान तप संपन्न हुए एवं अनेक तपस्वियों के आगे अठ्ठाई तप एवं एकासने होंगे। रिपोर्ट अनिल भंडारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here