Mumbai Indians के तेज गेंदबाज का हुआ बुरा हाल, सीजन के बीच बेल्जियम जाकर कराया उपचार

0

नई दिल्‍ली,

मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने इस महीने की शुरुआत में दाएं हाथ की कोहनी का छोटा ऑपरेशन कराया है। द टेलीग्राफ की रिपोर्ट के अनुसार इस प्रक्रिया का आर्चर के एशेज सीरीज में चयन पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

आर्चर चार मैच बाहर बैठने के बाद इंडियन प्रीमियर लीग में एक्‍शन में लौटे। मुंबई इंडियंस के हेड कोच मार्क बाउचर ने 8 अप्रैल को कहा था कि 28 साल के इंग्‍लैंड के तेज गेंदबाज आर्चर को हल्‍का दर्द महसूस हो रहा है। द टेलीग्राफ ने मंगलवार को अपनी रिपोर्ट में बताया कि आर्चर सर्जरी के लिए बेल्जियम गए थे।

जोफ्रा आर्चर ने इस सीजन में मुंबई इंडियंस के लिए दो मैच खेले और दो विकेट लिए। गुजरात टाइटंस के खिलाफ मंगलवार को हुए मुकाबले में आर्चर को आराम दिया गया था, लेकिन राजस्‍थान रॉयल्‍स के खिलाफ उनकी वापसी की उम्‍मीद है।

2019 एशेज सीरीज में इंग्‍लैंड के लिए 22 विकेट लेने वाले आर्चर ने कोहली और पीठ की चोट के कारण फरवरी 2021 से टेस्‍ट मैच नहीं खेला है। उन्‍होंने 17 महीने बाद जनवरी के अंत में क्रिकेट में वापसी की थी।

ध्‍यान देने वाली बात है कि 25 महीनों में आर्चर पांचवीं बार मेडिकल उपचार से गुजरे हैं। द टेलीग्राफ की रिपोर्ट के मुताबिक बेल्जियम के सर्जन रोजर वान रीट ने आर्चर की सर्जरी की। ससेक्‍स के हेड कोच पॉल फारबेस ने पिछले महीने कहा था कि जोफ्रा आर्चर एशेज सीरीज से पहले लाल गेंद से क्रिकेट नहीं खेलेंगे। एशेज सीरीज का पहला टेस्‍ट 16 जून से शुरू होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here