नक्सलियों ने किया ट्रक को आग के हवाले

0



नारायणपुर नक्सलियों ने ओरछा मार्ग में मचाया उत्पात आम दही माइंस के एक वाहन को किया आग के हवाले वाहन पूरी तरह से जलकर हुई खाक सड़क पर पेड़ काटकर मार्ग क्या बाधित मार्ग पर कापसी गांव की घटना
नारायणपुर ओरछा मार्ग एक बार फिर से नक्सली ने उत्पात मचाते हुए आम दही माइंस के एक वाहन को रोककर आगजनी की घटना का अंजाम दिया है जिसमें वाहन पूरी तरह से जलकर खाक हो गया है नक्सलियों ने नारायणपुर से ओरछा मार्ग पर लगभग 15 किलोमीटर दूर काफी गांव के पास सुबह 3:30 बजे माइंस के वाहन जा रही थी सामने दो पेड़ सड़क पर गिरा हुआ देखकर वाहन रुकी जिसके बाद ग्रामीण वेशभूषा में लगभग 8: से 10 की संख्या में नक्सलि निकले नक्सली ने वाहन के ड्राइवर और कंडक्टर को वहां से भगा दिया जिसके बाद डीजल टैंक को छोड़कर डीजल पूरी गाड़ी में छिड़काव करते आगजनी की घटना की अंजाम दिया जिसके चलते क्षेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त सड़कों पर आवाजाही रुकी हुई है
पुलिसवाला न्यूज़ नारायणपुर
ब्यूरो गणेश वैष्णव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here