MS Dhoni चलेंगे चाल, Markram करेंगे पलटवार; दोनों टीमें इस Playing 11 पर करेंगे भरोसा

0

नई दिल्ली, 

आईपीएल का 29वां मैच चेपॉक में खेला जाएगा। घरेलू पिच पर चेन्नई सुपर किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद की चुनौती का सामना करेगी। इसी मैदान पर CSK ने अपना पिछला मैच राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ गंवा दिया था, लेकिन बैंगलोर में खेले गए मुकाबले में उसने जीत के साथ वापसी की। वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद को अपने पिछले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है।

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेल गए मैच में चेन्नई के ओपनर बल्लेबाज डेवोन कॉनवे ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। हालांकि, पिछले दो मैच से ऋतुराज का बल्ला खामोश चल रहा है। मिडिल ऑर्डर में अजिंक्य रहाणे और शिवम दुबे अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभा रहे हैं। अंत में धोनी और जडेजा मैच फिनिश करने में माहिर हैं।

बात सनराइजर्स हैदराबाद की करें तो पिछले मैच में कोई भी बल्लेबाज बड़ा स्कोर करने में नाकाम रहा था। आईपीएल में अपनी पहली सेंचुरी जड़ने वाले हैरी ब्रूक मुंबई के खिलाफ नहीं चले। हालांकि, मयंक अग्रवाल ने जरूर 48 रन बनाए। हेनरी क्लासेन ने भी 36 रन का योगदान दिया। कप्तान ऐडन मार्करम और राहुल त्रिपाठी का भी बल्ला नहीं चला।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here