दिल्ली के पास जीत ही एक मात्र चारा, ‘करो या मरो’ मुकाबले में यह हो सकती है प्लेइंग इलेवन

0

नई दिल्ली,

आईपीएल 2023 (IPL 2023) का 28वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (DC vs KKR) के बीच खेला जाएगा। यह मैच गुरुवार को भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। दिल्ली के लिए यह मुकाबला करो या मरो वाला होगा।

बता दें कि इस समय दिल्ली खराब फॉर्म से जूझ रही है। टीम ने अबतक 5 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से उसे एक भी जीत नहीं मिली। वहीं, KKR को 5 में से 3 मुकाबलों में हार झेलनी पड़ी है। कोलकाता अपने पिछले दोनों मैच हारकर दिल्ली में खेलने आ रही है। ऐसे में जहां, दिल्ली कैपिटल्स केकेआर पर इस सीजन की अपनी पहली जीत दर्ज करने के लिए उतरेगी। वहीं, केकेआर दो मैच हारने के बाद जीत की पटरी पर वापसी करना चाहेगी।

बात करें प्वाइंट्स टेबल की तो दिल्ली कैपिटल्स सबसे नीचे हैं। अभी तक उसका खाता नहीं खुला है। केकेआर सिर्फ दो जीत के साथ 7वें नंबर पर है। दिल्ली कैपिटल्स के लिए यह मुकाबला जीतना बेहद जरूरी है। अगर डेविड वॉर्नर की टीम ऐसा करने में नाकामयाब होती है तो वो प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो जाएगी। कोलकाता के कप्तान नितीश राणा जीत से साथ अपनी स्थिति सुधारना चाहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here