क्या हार्दिक लगाएंगे जीत की हैट्रिक या KKR दिखाएगी दम? जानें संभावित प्लेइंग-11

0

नई दिल्ली,

गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 9 अप्रैल को खेला जाएगा। इस मुकाबले में दोनों टीमें अपनी जीत के लय को बरकरार रखने के इरादे से उतरेंगी। केकेआर टीम की कप्तानी नितीशा राणा करते हुए नजर आएंगे, जबकि गुजरात टाइटंस की कमान हार्दिक पांड्या के हाथों में है।बता दें कि हार्दिक पांड्या के नेतृत्व वाली गुजरात टाइटंस ने अब तक दोनों शुरुआती मुकाबलों में जीत हासिल की है, वहीं नितीश राणी ने अपने दो मुकाबलों में से एक में हार और एक में जीत दर्ज की। गुजरात के खिलाफ मैच से पहले केकेआर टीम में एक घातक बल्लेबाज जेसन रॉय टीम से शामिल हो गए है, जिसके बाद टीम काफी मजबूत दिख रही है। ऐसे में इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग 11 की बात करें, ओपनिंग करने के लिए वेंकटेश अय्यर और रहमानुउल्लाह गुरबाज को देखा जाएगा। इन दोनों बल्लेबाजों ने पिछले मैच में आरसीबी के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था। गुरबाज ने रनों की पारी खेली थी।नंबर 3 पर कप्तान नितीश राणा का उतरना तय है। चौथे नंबर पर रिंकु सिंह बल्ले से शानदार पारी खेलते हुए नजर आ सकते है। पिछले मैच में उनका बल्ला जमकर गरजा था। उनकी पारी को देख हर कोई हैरान रह गया था। नंबर 5 पर आंद्र रसेल को बल्लेबाजी करते हुए देखा जा सकता है। नंबर 6 पर शार्दुल ठाकुर मैच फिनिशर की भूमिका निभा सकते हैं। वहीं, गेंदबाजी सेक्शन में टिम साउदी, सुनील नरेन, उमेश यादव और वरुण चक्रवर्ती को देखा जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here