कांग्रेस की चुनावी तैयारी पर CM बसवराज बोम्मई ने कसा तंज, बोले- 60 सीटों पर पार्टी के उम्मीदवार ‘अनफिट’

0

बेंगलुरु,

कर्नाटक विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। 10 मई को मतदान होगा और 13 मई को मतगणना होगी। कर्नाटक में कांग्रेस और बीजेपी इस बार पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने का दावा कर रही है।

इसी बीच कर्नाटक मे मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने शुक्रवार को कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि इस पार्टी के पास लगभग 60 सीटों पर उपयुक्त या मजबूत उम्मीदवार नहीं है।

उन्होंने आगे कहा कि इस विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी का प्रदर्शन पिछली बार की तुलना में और खराब ही रहेगी। सीएम बोम्मई ने आगे कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ेगा।

कांग्रेस की नीतियां स्पष्ट नहीं: सीएम बोम्मई

उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस के पास न केवल उम्मीदवारों की कमी है, बल्कि राज्य को लेकर पार्टी की नीतियों में स्पष्टता की भी कमी है। बोम्मई ने एक सवाल के जवाब में कहा, “मेरी समझ के अनुसार, कांग्रेस के पास लगभग 60 सीटों पर उपयुक्त उम्मीदवार नहीं हैं, इसलिए वे इधर-उधर से लोगों को लाने की कोशिश कर रहे हैं।”

उन्होंने कांग्रेस पर बीजेपी के उम्मीदवारों को लुभाने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा,”जैसा कि मैंने पहले कहा था, डीके शिवकुमार ने कांग्रेस की दूसरी सूची तैयार करते समय हमारे लगभग सभी विधायकों से संपर्क किया और कहा कि सीटें आपके लिए आरक्षित हैं, क्या आप शामिल होंगे?”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here