मझगवा जनपद अध्यक्ष ने क्षेत्र में उत्पन्न हुई पेयजल से संबंधित समस्या की समाधान समीक्षा बैठक

0


इस बैठक में मझगवा जनपद अध्यक्ष ने ये सुनिश्चित करने का हर संभव प्रयास किया की इस मझगवा जनपद क्षेत्र को पेयजल समस्या से मुक्त किया जाए इस जन समस्या को निवारण करने के उद्देश्य से समस्त हैंडपंपों को सुधारना,नए बोर करवाना,आवश्यकता अनुसार समर्सिबल उपलब्ध करवाना सहित सभी उपायों पर समुचित जोर दिया गया, जिन ग्राम पंचायतों में नल जल योजना स्वीकृत है और अभी तक कार्य शुरू नही हुआ है वहां तुरंत शुरू करना सुनिश्चित किया गया, इस समीक्षा बैठक में मुख्य रूप से जनपद अध्यक्ष रेणुका जायसवाल जी, बीजेपी नेता निरंजन जायसवाल जी, जनपद सीओ सुलभ सिंह पुशाम जी, मझगवा तहसीलदार नितिन झोड़ जी, पीएचई विभाग के सभी अधिकारी कर्मचारी गण, पीएचई के समस्त ठेकेदार गण, समस्त सचिव सहित जनपद पंचायत के सभी अधिकारी गण सम्मलीत रहे

रिपोर्ट अरूण साहू विधानसभा चित्र कूट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here