महिला एवं बाल विकास के परियोजना अधिकारी एवं पर्यवेक्षक आज से प्रदेश स्तरीय हड़ताल करेंगे

0


टीकमगढ़- महिला बाल विकास अंतर्गत परियोजना अधिकारी एवं पर्यवेक्षक संयुक्त मोर्चा संघ के जिला अध्यक्ष प्रदीप मिश्रा पर्यवेक्षक अध्यक्ष सुमन त्रिपाठी सहित सभी परियोजना अधिकारी व पर्यवेक्षक उपस्थित होकर टीकमगढ़ कलेक्टर सुभाष कुमार द्विवेदी को लॉगइन आईडी एवं पासवर्ड समर्पित आज 15 मार्च से लंबित मांगों का समुचित हल ना मिलने तक सामूहिक अवकाश पर जाने का फैसला किया है। ज्ञातव्य हो कि परियोजना अधिकारी एवं पर्यवेक्षक संघ पिछले 30 वर्षों से अपनी लंबित मांगों को लेकर संघर्षरत है प्रमुख मांगे वेतन विसंगति ग्रेड पे टाइम स्केल पदोन्नति संविदा पर्यवेक्षकों का नियमितीकरण बीडब्ल्यूयू के पद से प्रभारी शब्द हटाकर परियोजना अधिकारी पद पर मर्ज करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर अनेकों बार ज्ञापन विभागीय बैठक हो चुकी है। लेकिन शासन स्तर से लगातार उपेक्षा करने से समाधान कारक हल ना निकाले जाने से संयुक्त मोर्चा संघ में घोर असंतोष व्याप्त है और इसी कड़ी में मोर्चा ने 15 से सामूहिक अवकाश पर जाने का निर्णय लिया इस अवसर पर आज सभी परियोजना अधिकारी एवं पर्यवेक्षक ने लॉगइन आईडी एवं पासवर्ड वरिष्ठ कार्यालय को समर्पित कर दिए। उक्त लॉगइन आईडी एवं पासवर्ड समर्पित करने से सीएम हेल्पलाइन, लाडली लक्ष्मी योजना, मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, पोषण ट्रैकर, लोक सेवा केंद्र, विभागीय एमआईएस समेत अनेक रोजमर्रा के कार्य प्रभावित होंगे। जिससे इन योजनाओं के लाभार्थियों पर प्रभाव पड़ेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here