“ऑपरेशन प्रहार” के तहत क्राइम ब्रांच इंदौर एवं थाना सदर बाजार की संयुक्त कार्यवाही में, MD ड्रग्स की तस्करी करने वाला आरोपी गिरफ्तार।

0


इंदौर मध्य प्रदेश
आरोपि के कब्जे से लगभग 20 ग्राम अवैध मादक पदार्थ “MD ड्रग्स” (अंतराष्ट्रीय कीमत करीब 02 लाख रुपए) जप्त ।

आरोपी के द्वारा इंदौर सहित आसपास के जिलों में भी मादक पदार्थ की तस्करी करना स्वीकार किया।

इंदौर – पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर हरिनारायणचारी मिश्र व्दारा इंदौर कमिश्नरेट में मादक पदार्थों की तस्करी एवं इनकी गतिविधियों में संलिप्त बदमाशों के विरूध्द कार्यवाही करने हेतु “आपरेशन प्रहार” अंतर्गत कड़ी कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) राजेश हिंगणकर द्वारा पुलिस उपायुक्त (क्राईम ब्राँच) निमिष अग्रवाल एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त(क्राईम ब्राँच) गुरूप्रसाद पाराशर एवं सहायक पुलिस आयुक्त (अपराध) अरविंद तोमर को अवैध मादक पदार्थों की खरीदी बिक्री के संबंध मे पतारसी एवं निगरानी हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके तारतम्य में आरोपियों पर आवश्यक कार्यवाही हेतु क्राइम ब्रांच की टीमों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं ।

इसी अनुक्रम में क्राईम ब्रांच टीम के द्वारा लगातार अवैध मादक पदार्थ के क्रय –विक्रय व इनमें संलिप्त व्यक्तियो के संबंध मे गोपनीय रुप से लगातार असूचना संकलन किया जा रहा है। इसी दौरान *क्राइम ब्रांच टीम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की एक व्यक्ति सदर बाजार क्षेत्र में मादक पदार्थ की तस्करी करने वाला है। जिस पर इलाका भ्रमण एवं वाहन चेकिंग करते हुए क्राईम ब्रांच व थाना सदर बाजार द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुये, घेराबंदी कर संदिग्ध को पकड़ा, जिसने पूछताछ पर अपना नाम (1).सद्दाम खान निवासी सदर बाजार इंदौर का होना बताया। आरोपी की नियमानुसार तलाशी लेने पर आरोपी के पास से लगभग 20 ग्राम अवैध मादक पदार्थ(एमडी ड्रग्स) मिला जिसके संबंध में पूछते आरोपी ने कोई उचित उत्तर नही दिया।

आरोपी के कब्जे से 20 ग्राम अवैध मादक पदार्थ “MD ड्रग्स” (अंतराष्ट्रीय कीमत करीब 02 लाख रुपए) जप्त कर आरोपी के विरुद्ध थाना सदर बाजार में धारा 8/22 NDPS एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर, विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं । रिपोर्ट अनिल भंडारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here