नगालैंड में बिना विपक्ष वाली होगी सरकार, चुनाव जीतने वाले ज्यादातर दलों ने भाजपा गठबंधन को दिया समर्थन

0

नगालैंड

पिछले महीने हुए चुनाव में एनडीपीपी-बीजेपी गठबंधन की जीत के परिणामस्वरूप, राजनीतिक दलों की संख्या सबसे अधिक होने के बावजूद, नगालैंड सरकार एक विपक्षविहीन सरकार की ओर बढ़ रही है।एनडीपीपी-भाजपा गठबंधन को लगभग सभी दलों ने बिना शर्त समर्थन दिया है। सूत्रों के अनुसार, लोजपा (रामविलास), आरपीआई (अठावले), जद (यू) पहले ही गठबंधन सहयोगियों को समर्थन पत्र सौंप चुके हैं। एनसीपी ने शनिवार को नेफ्यू रियो के नेतृत्व वाली एनडीपीपी को ‘बिना शर्त’ समर्थन देने वाला एक पत्र सौंपा। इसी तरह, एनपीएफ के महासचिव अचुम्बेमो किकोन ने कहा कि उनकी पार्टी भी एनडीपीपी-भाजपा गठबंधन को समर्थन दे सकती है। हालांकि अभी इसपर अंतिम फैसला नहीं हुआ है। एनपीएफ के समर्थन देते ही नागालैंड में सर्वदलीय सरकार बन जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here