छत्तीसगढ़
रायपुर
बाल पर्यावरण मित्र आदित्य राजे सिंह को छत्तीसगढ़ अचीवर्स अवार्ड सीजन 2 के खिताब से नवाजा गया है। आदित्य राजे को यह अवार्ड राम सिंह ठाकुर (मुख्य निर्वाचन आयुक्त छ.ग.) एवं नीलकंठ टेकाम (आई ए एस) के हाथों दिया गया l सम्मान समारोह वृंदावन हॉल में विगत दिवस शकुंतला फाउंडेशन छत्तीसगढ़ द्वारा आयोजित किया गया था। आदित्य राजे को पर्यावरण संरक्षण, योग, स्पोर्ट्स, आधुनिक टेक्नोलॉजी एवं सामाजिक गतिविधियों के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए यह सम्मान मिला। आदित्य राजे सीबीएसई 2022 के जूडो गोल्ड मेडलिस्ट और नेशनल जूडो प्लेयर भी हैं। इन्होंने हाल ही में महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैस से मुलाकात की और उनसे पर्यावरण संरक्षण एवं ग्लोबल वार्मिंग पर अपने विचार साझा किये एवं उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों को बताया l उन्होंने अब तक की अपनी अचीवमेंट यात्रा का हिस्सा बनने के लिए अपने परिवार, अपने शिक्षकों , दोस्तों तथा सभी सहयोगियों को धन्यवाद दिया l उन्होंने अपनी बड़ी बहन आस्था को विशेष धन्यवाद दिया जो उन्हें समय-समय पर मदद करती हैं और हमेशा मोटिवेट करती रहती हैं l आदित्य राजे ने साझा किया कि ये पुरस्कार उन्हें कड़ी मेहनत और राष्ट्रहित में निरंतर अच्छे कार्यों को करने के लिए के लिए प्रेरित करेगा l उन्हें पहले भी यंग अचीवर्स अवॉर्ड 2022, स्वामी प्रज्ञानंद सम्मान 2022, खेल के क्षेत्र में एक्सीलेंस अवार्ड 2023, प्राइड ऑफ इंडिया अवार्ड 2023, छत्तीसगढ़ आइकॉन अवार्ड 2023, लिटिल योगा चैंपियन अवार्ड ,पर्यावरण मित्र , लिटिल कोरोना योद्धा सम्मान, गोल्ड मेडल- जूडो (सी बी.एस.ई बोर्ड) और भी अन्य बहुत सारे अवार्ड उन्हें इस छोटी सी उम्र में प्राप्त हो चुके हैं l इस उपलब्धि के लिये परिवार व मित्रों सहित सभी लोगों ने उन्हें बधाई प्रेषित की है l इस सम्मान समारोह में विशिष्ट अतिथि विजय कुमार अग्रवाल , प्रशांत ठाकुर (सत्य साईं अस्पताल) , अमर गुरनानी जी (समाजसेवी) एवं रत्ना नरामदेव (समाजसेवी एवं एल्डरमैन) मौजूद थे l
( धन सिंह बंजारे ज़िला ब्यूरो)
Leave a comment