पटवारियों की मनमानी से अप्रशिक्षित लोगों से करवाई गिरदावरी
कटनी मध्य प्रदेश
ढीमरखेड़ा। मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा प्रत्येक ग्राम पंचायत में किसानों की फसलों के गिरदावरी कार्य हेतु पटवारी के सहायक के रूप में गिरदावरी सर्वेयर की नियुक्ति फसलों की गिरदावरी के लिए की गई थी जिसमें पटवारी द्वारा अपने चाहेतो को भरती कर लिया गया है युवाओं का चयन मुख्य रूप से पटवारी के द्वारा सहमति और आयु सीमा एवं शैक्षणिक योग्यता के आधार पर किया गया था जिसमें ढीमरखेड़ा तहसील क्षेत्र के पटवारियो द्वारा अपने चाहेतो मैं ऐसे लोगों को भर्ती किया गया जो कि उस ग्राम पंचायत से न होकर अन्य ग्राम पंचायत से हैं और उनसे गिरदावरी का काम भी सुचारू रूप से नहीं आता जिनके कारण आज यह स्थिति बनी हुई है कि किसानों को गिरदावरी ना होने के कारण मध्य प्रदेश शासन का उपार्जन पंजीयन कर प्रभावित है और सरकार को गिरदावरी ना होने के कारण तिथि बढ़ानी पड़ रही है
पटवारी ने अपने चाहेतों को दिलाया लाभ
किसानों के बोई जाने वाली फसलों की गिरदावरी को सरकार के किसान पोर्टल के माध्यम से मोबाइल के माध्यम से फोटो अपडेट करने का कार्य करने हेतु,आवेदकों की आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन माध्यम से पटवारी के द्वारा फॉर्म को भरकर जमा किया। आवेदकों का वेतन प्रति सर्वे नबर प्रथम फसल हेतु राशि 08 रूपये (आठ रूपये) एवं प्रत्येक अतिरिक्त दर्ज फसल हेतु राशि 02 रूपये (दो रूपये) निश्चित है लेकिन पटवारी द्वारा शासन प्रशासन के नियमों की धज्जियां उड़ाकर मनमर्जी से अन्य ग्राम पंचायत के सर्वेयर नियुक्त किए गए इस कार्य हेतु संबंधित ग्राम के स्थानीय युवा, ग्राम में उपर्युक्त स्थानीय युवा न होने पर ग्राम पंचायत में निवासरत स्थानीय युवा, ग्राम पंचायत में उपर्युक्त स्थानीय युवा न होने पर निकटतम ग्राम पंचायत में निवासरत स्थानीय युवा का पंजीयन कराना था जिसका एक उदाहरण ग्राम पंचायत दशरमन में ग्राम पंचायत के छोड़ के अन्य पंचायत से अपने चाहेतो का सर्वेयर के रूप में पटवारी द्वारा नियुक्ति की गई ऐसा लगभग अधिकतर हल्का में पटवारी द्वारा किया गया है
सौरभ गर्ग ब्यूरो कटनी
Leave a comment