रायपुर:
‘ऑपरेशन निश्चय’ के तहत 3 नाबालिग गिरफ्तार, ब्राउन शुगर और अफीम जप्त
राजधानी में नशे के कारोबार पर लगाम कसने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान “ऑपरेशन निश्चय” के तहत रायपुर पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की है। एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट (ACCU) और थाना न्यू राजेन्द्र नगर की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर अमलीडीह एक्सप्रेस-वे स्थित मुक्ति धाम के पास घेराबंदी कर 03 विधि के साथ संघर्षरत बालकों (नाबालिगों) को पकड़ा है।
कार्यवाही की मुख्य बातें:
जप्ती: तलाशी के दौरान इनके पास से 0.80 ग्राम ब्राउन शुगर और 71 ग्राम अफीम बरामद की गई।
अन्य सामग्री: पुलिस ने इनके पास से तस्करी में प्रयुक्त 01 मोटरसाइकिल और 03 मोबाइल फोन भी जप्त किए हैं।
कीमत: जप्त किए गए मादक पदार्थों और सामान की कुल कीमत लगभग 1,51,100/- रुपये आंकी गई है।
कानूनी कार्यवाही: थाना न्यू राजेन्द्र नगर में आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट की धारा 18(बी) और 22(क) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस महानिरीक्षक श्री अमरेश मिश्रा और एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशन में रायपुर पुलिस नशे के सौदागरों के खिलाफ लगातार सख्त कदम उठा रही है।
रिपोर्ट :मयंक श्रीवास्तव
ब्यूरो चीफ, पुलिसवाला न्यूज़

