सिवनी जिले के घंसौर के खैर माई प्रांगण में सात दिवसीय नर्मदा नर्मदा कथा प्रसंग पूज्य देवी रिचा गोस्वामी जी ने अपने श्री मुख से मां नर्मदा की कभी न समाप्त होने वाली रहस्य को बताते हुए वेदों एवं पुराणों की शास्त्र सम्मत जानकारी देते हुए कहा की मां नर्मदा को पवित्र और निर्मल रखना हम सभी सनातन धर्म की मानने वाले जनमानस का कर्तव्य है मां नर्मदा में किसी भी प्रकार का अपशिष्ट पदार्थ जल विहार ना किया जाए और प्राकृतिक रूप से मां नर्मदा को निर्मल रखा जाए घंसौर ग्राम के सनातन एवं नर्मदा परिक्रमा वासियों की उपस्थिति में कार्यक्रम निरंतर जारी है और अधिक से अधिक धर्म प्रेमी बांधों की उपस्थित होने की अपील की गई घंसौर से संदीप जयसवाल की रिपोर्ट


