छिंदवाड़ा जुन्नारदेव में लावारिस मिठाई से तीसरी मौत
छिंदवाड़ा के जुन्नारदेव में छोड़ी गई लावारिस मिठाई ने एक पूरे परिवार को उजाड़ दिया। बुधवार सुबह इलाज के दौरान खुशबू (27) की मौत हो गई। इससे पहले उसके माता-पिता की भी जान जा चुकी है।
परिजनों का आरोप है कि पुराने विवाद के चलते साजिश के तहत जहरीली मिठाई रखी गई।
🕯️ मौतों का सिलसिला
📌 9 जनवरी – 4 लोगों ने मिठाई खाई
📌 10 जनवरी – तबीयत बिगड़ी, जिला अस्पताल में भर्ती
📌 11 जनवरी – दशरू यदुवंशी (53) की मौ***त
📌 13 जनवरी – सुंदरलाल कथूरिया (72) की मौत
📌 14 जनवरी – खुशबू (27) ने तोड़ा दम
⚠️ मिठाई के सैंपल लैब भेजे गए हैं, रिपोर्ट 15 दिन में आएगी।
अब सवाल ये है — क्या यह सिर्फ फूड प्वाइजनिंग है या सोची-समझी साजिश?
ब्यूरो छिंदवाड़ा पुलिसवाला _अमित मिश्रा

