छिंदवाड़ा: ढाबों पर देर रात देहात थाना पुलिस की रेड, शराब पार्टी में मचा हड़कंप
— कोई जाम छलकाता दिखा, तो कोई बोतल छुपाता
छिंदवाड़ा में ढाबा-रेस्टोरेंट्स पर खुलेआम शराबखोरी की शिकायतों के बाद देहात थाना पुलिस ने शुक्रवार देर रात बड़ी कार्रवाई की।
थाना प्रभारी जी.एस. राजपूत के नेतृत्व में पुलिस टीम ने खजरी रोड, रोहना बायपास और आरटीओ ऑफिस क्षेत्र के कई ढाबों पर अचानक दबिश दी।
👉 रेड के दौरान कई लोग टेबल पर शराब रखकर पीते हुए मिले
👉 पुलिस को देखते ही कुछ लोग जाम छोड़कर भागते नजर आए
👉 तो कुछ शराब की बोतलें छुपाते दिखे
👉 पूरे इलाके में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया
🚨 इन रेस्टोरेंट्स में मिली शराब पार्टी
▪️ हाईराइड रेस्टोरेंट – खजरी रोड
▪️ अपना रेस्टोरेंट – रोहना बायपास
▪️ उड़ता पंजाब रेस्टोरेंट – आरटीओ ऑफिस के पास
पुलिस ने शराब पी रहे लोगों को मौके पर सख्त चेतावनी देकर छोड़ा, वहीं रेस्टोरेंट संचालकों को कड़ी फटकार लगाई।
👮♂️ पुलिस का साफ संदेश —
“अब अगर दोबारा शराब पिलाई गई, तो सीधे आबकारी एक्ट में केस और जेल तय।” ब्यूरो छिंदवाड़ा पुलिसवाला _अमित मिश्रा

