रायपुर
रायपुर, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के अध्यक्ष और जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के प्रमुख अमित बघेल, जिन्हें पुलिस ने सिंधी समाज के आराध्य और अग्रवाल समाज के महापुरुष को लेकर कथित रूप से विवादित बयान देने के मामले में भगोड़ा घोषित किया था, अब स्वयं सरेंडर कर सकते हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अमित बघेल 5 दिसंबर को रायपुर में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण करने की तैयारी में हैं।
क्या है पूरा मामला?
अमित बघेल के खिलाफ सिंधी और अग्रवाल समाज के आराध्यों के संबंध में आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप है। उनके विवादित बयान के बाद दोनों समाजों में गहरा आक्रोश उत्पन्न हो गया था और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही थी।
इस मामले में पुलिस ने अमित बघेल की गिरफ्तारी के आदेश जारी किए थे। लगातार फरार रहने के कारण, पुलिस ने उन्हें भगोड़ा घोषित कर दिया था।
इनाम की हुई थी घोषणा
अमित बघेल की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने तलाश अभियान चला रखा था। उनकी जानकारी देने वाले किसी भी व्यक्ति को 5,000 रुपए का नकद इनाम देने की घोषणा भी की गई थी।
पुलिस की लगातार थी दबिश
पुलिस की टीमें लगातार अमित बघेल के संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही थीं, लेकिन वे लगातार पकड़ से दूर थे। अब पुलिस और समाज दोनों को इंतजार है कि क्या अमित बघेल तय तारीख पर रायपुर में सरेंडर करते हैं या नहीं। उनके सरेंडर करने के बाद ही कानूनी प्रक्रिया आगे बढ़ेगी।
रिपोर्ट: मयंक श्रीवास्तव
ब्यूरो चीफ, पुलिसवाला न्यूज़







