
बीजापुर
बीजापुर और दंतेवाड़ा जिलों की सीमा पर नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए तीनों वीर जवानों को सोमवार को बीजापुर की नई पुलिस लाइन में गमगीन माहौल में अंतिम सलामी दी गई। श्रद्धांजलि के बाद शहीदों के पार्थिव शरीर उनके गृहग्रामों के लिए रवाना कर दिए गए।
बस्तर रेंज के आईजी सुंदर राज पी. ने पुष्टि की कि इस मुठभेड़ में 18 नक्सली मारे गए हैं, जिनमें मोस्ट वांटेड माओवादी वेल्ला मोडियम भी शामिल है।
शहीदों को अंतिम विदाई देने पहुंचे दंतेवाड़ा विधायक चैतराम अटामी, बीजापुर विधायक विक्रम मंडावी, बस्तर आईजी सुंदरराज पी., डीआईजी सीआरपीएफ, डीआईजी पुलिस कमलोचन कश्यप, बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव और दंतेवाड़ा एसपी गौरव राय सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधियों, ग्रामीणों और पुलिस बल के अधिकारियों व जवानों ने भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।
अंतिम सलामी समारोह में शहीद जवानों को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके बाद विधायक, आईजी, डीआईजी, कलेक्टर, एसपी और परिजनों ने नम आंखों से बलपुष्पांजलि अर्पित की। साथी जवान ‘अमर रहे’ के नारों के साथ अपने शहीद मित्रों को विदा करते हुए भावुक दिखाई दिए।
रिपोर्ट :मयंक श्रीवास्तव
ब्यूरो चीफ, पुलिसवाला न्यूज़







