सगौना जलाशय से निर्मित नहर जगह – जगह से टूटी , सफाई की कमी से किसान परेशान

0

कटनी
सगौना जलाशय से निर्मित नहर जगह – जगह से टूटी , सफाई की कमी से किसान परेशान

ढीमरखेड़ा | तहसील क्षेत्र ढीमरखेड़ा के अंतर्गत आने वाली सगौना क्षेत्र की नहर किसानों के लिए पानी का प्रमुख स्रोत माने जाने वाले सगौना जलाशय की स्थिति इन दिनों बेहद दयनीय हो गई है। नहर जगह–जगह से टूटी हुई हैं, जिसकी वजह से लगातार पानी रिस रहा है और सिंचाई व्यवस्था पर सीधा प्रभाव पड़ रहा है। किसानों का कहना है कि नहर की मरम्मत की मांग वे कई दिनों से करते आ रहे हैं, लेकिन विभाग द्वारा अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। नहर के आसपास सफाई व्यवस्था भी पूरी तरह लचर पड़ी है। कचरा जमा होने से जल संग्रह क्षमता कम हो गई है, साथ ही नहर किनारे उगी झाड़ियाँ और कचरा संक्रमण का खतरा बढ़ा रहे हैं।किसानों के अनुसार, साफ-सफाई और मरम्मत न होने के कारण आने वाले रबी सीजन में पानी की भारी कमी का सामना करना पड़ सकता है।स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि पानी की लगातार हो रही बर्बादी से सैकड़ों एकड़ खेतों की सिंचाई प्रभावित हो रही है। कई किसान समय पर खेतों में पानी न पहुंच पाने के कारण परेशान हैं। गांव के प्रतिनिधियों ने प्रशासन से जल्द कार्रवाई की मांग की है ताकि आगामी सीजन में फसलों को नुकसान न हो। किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही जलाशय की मरम्मत और सफाई शुरू नहीं की गई, तो वे सामूहिक आंदोलन के लिए मजबूर होंगे। स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से तत्काल निरीक्षण कर जलाशय को दुरुस्त कराने की मांग की है, ताकि जल संकट से राहत मिल सके।
जितेंद्र मिश्रा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here