रायपुर
रायपुर। शहर के रेलवे स्टेशन, नर्मदापारा स्थित सर्वधर्म संकटमोचन हनुमान मंदिर में शनिवार को भंडारे का पुनः आयोजन किया गया। यह भंडारा समाजसेवी कुबेर राठी जी द्वारा वर्ष 2009 से निरंतर संचालित किया जा रहा है, जो आज भी भक्तों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।

10 दिवसीय रामलीला ने बढ़ाया उत्साह
वर्तमान में मंदिर परिसर में 10 दिवसीय रामलीला का भव्य आयोजन चल रहा है। मंदिर समिति के संरक्षक एवं समाजसेवी कुबेर राठी जी ने बताया कि इस रामलीला की प्रस्तुति देने के लिए काशी से विशेष रामलीला मंडली आई है। रामलीला के साथ-साथ भंडारे का आयोजन होने से भक्तों में दोगुना उत्साह और खुशी देखने को मिली। विगत दस दिनों से मंदिर समिति के सदस्य भी रामलीला मंडली को अपना सक्रिय सहयोग दे रहे हैं।

कुबेर राठी जी का अतुलनीय सहयोग
रामलीला के आयोजक सौरभ निर्वाणी जी ने बताया कि उन्होंने कुबेर राठी जी से रामलीला के लिए केवल जगह की मांग की थी, लेकिन समाजसेवी कुबेर राठी जी ने उदारता दिखाते हुए उन्हें रामलीला की प्रस्तुति के लिए न सिर्फ मंदिर प्रांगण उपलब्ध कराया, बल्कि कलाकारों के ठहरने और रोज के भोजन का प्रबंध भी किया।
रामलीला मंडली के कलाकारों और सौरभ निर्वाणी जी ने कुबेर राठी जी के इस अतुलनीय सहयोग के लिए उन्हें हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया।
भक्तों ने जताया आभार
हर शनिवार को भंडारे का प्रसाद ग्रहण करने आए भक्तों ने भी समाजसेवी कुबेर राठी जी और रामलीला मंडली को धन्यवाद दिया और इस धार्मिक आयोजन की सराहना की। यह आयोजन रायपुर में धार्मिक और सामाजिक सद्भाव की मिसाल पेश कर रहा है।
रिपोर्ट: मयंक श्रीवास्तव
ब्यूरो चीफ, पुलिसवाला न्यूज़








