छिंदवाड़ा में शराब दुकानों के सामने चल रहे अवैध अहाते
छिंदवाड़ा शहर में शराब दुकानों के सामने अहातों और चखना सेंटर पर *सख्त प्रतिबंध* के आदेश होने के बावजूद, कई जगहों पर खुलेआम अवैध संचालन जारी है। नगर निगम क्षेत्र में *7 से अधिक दुकानों* के सामने बिना अनुमति के अहाते चल रहे हैं, लेकिन आबकारी विभाग कार्रवाई करने के बजाय *इनकी मौजूदगी मानने को ही तैयार नहीं है*।
इस लापरवाही का खामियाजा स्थानीय लोगों को उठाना पड़ रहा है, जिन्हें रोजाना *गंदगी, भीड़भाड़ और नशे में धुत लोगों* की वजह से परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
📍 *शहर के प्रमुख इलाकों में अवैध अहातों की भरमार*
नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए जिन क्षेत्रों में शराब दुकानों के आसपास खुला अवैध संचालन देखा जा रहा है, उनमें शामिल हैं—
* बस स्टैंड के सामने
* फव्वारा चौक
* चंदनगांव बस स्टैंड के पास
* इमलीखेड़ा
* परासिया रोड
* अलका टॉकिज बाजू, दीवाचिपुरा
* खजरी रोड
इन जगहों पर दुकान के ठीक सामने ही लोग बैठकर शराब पी रहे हैं। आसपास गंदगी फैली रहती है और नशेड़ियों की आवाजाही से राहगीर, महिलाएँ और स्थानीय निवासी *असुरक्षित और असहज* महसूस कर रहे हैं।
### 🚫 *प्रशासनिक सख्ती सिर्फ कागजों पर?*
आबकारी विभाग ने इन अहातों को अवैध मानने से इनकार कर दिया है, जबकि वास्तविक स्थिति बिल्कुल विपरीत है।
स्थानीय लोग सवाल उठा रहे हैं कि जब आदेश मौजूद है तो *कार्रवाई क्यों नहीं?*ब्यूरो छिंदवाड़ा पुलिसवाला _अमित मिश्रा







