रीवा, 29 सितम्बर 2025: रीवा के इको पार्क में 28 सितम्बर को “गरबा मेनिया 2025” का भव्य और सफल आयोजन किया गया। इस शानदार कार्यक्रम ने अपनी रंगारंग प्रस्तुतियों और मनमोहक आयोजनों से दर्शकों का मन मोह लिया। इवेंट की सबसे बड़ी विशेषता कृष्ण-राधा थीम पर आधारित टीम मॉडलिंग रही, जिसने अपनी अनूठी प्रस्तुति से सभी का दिल जीत लिया।
कार्यक्रम का कुशल निर्देशन और कोरियोग्राफी प्रसिद्ध कोरियोग्राफर आरव श्रीवास्तव ने की। उनके नेतृत्व में सभी मॉडल्स और परफॉर्मर्स ने अपनी बेहतरीन कला का प्रदर्शन करते हुए शाम को यादगार बना दिया। इस आयोजन में “कुशल एंड कुशल डांस ग्रुप” का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा, जिनके कलाकारों ने अपनी ऊर्जावान प्रस्तुतियों से समां बांध दिया।
गरबा और डांडिया की पारंपरिक धुनों पर थिरकते कलाकारों और मॉडल्स की मनमोहक प्रस्तुतियों ने दर्शकों को भी झूमने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम में पारंपरिक परिधानों में सजे-धजे युवाओं की भारी भीड़ उमड़ी, जिससे इको पार्क का माहौल पूरी तरह उत्सवी हो गया।
कार्यक्रम की सफलता पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए आयोजक और निर्देशक, आरव श्रीवास्तव ने कहा, “मैं अपनी पूरी टीम, सभी दर्शकों और मीडिया का हृदय से आभार प्रकट करता हूँ। आप सबके सहयोग और समर्थन के बिना इस आयोजन को सफल बनाना संभव नहीं था। यह आप सभी का प्यार है जो हमें इस तरह के कार्यक्रम करने की प्रेरणा देता है।”
इसके साथ ही, आरव श्रीवास्तव ने अपने अगले बड़े इवेंट की भी घोषणा की। उन्होंने बताया, “जल्द ही हम ‘मिस्टर एंड मिस मध्य प्रदेश 2025’ के साथ आप सबके बीच फिर से हाजिर होंगे।” “गरबा मेनिया 2025” की शानदार सफलता के बाद अब दर्शकों को उनके अगले इवेंट का बेसब्री से इंतजार है।