जय महाकाल संघ अंतरराष्ट्रीय बजरंग दल के द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी शक्ति के महापर्व विजयादशमी पर होगा भव्य शस्त्र पूजन एवं त्रिशूल दीक्षा कार्यक्रम 28 सितंबर 2025 दिन रविवार को सायं 4:30 बजे से श्री रामलीला मैदान सदर में जगद्गुरु रामानुजाचार्य श्री मद राजा रामाचार्य जी महाराज, अनूप देव जी महाराज नरसिंह मंदिर, स्वामी राजेश दास जी महाराज भोलेकुटी गुप्तेश्वर तथा पंडित सीताराम कुरचानिया जी अध्यक्ष श्री धनुष यज्ञ रामलीला समिति सदर तथा कन्हैया रामकृष्ण तिवारी राष्ट्रीय अध्यक्ष जय महाकाल संघ अंतरराष्ट्रीय बजरंग दल के मुख्य आतिथ्य में संपन्न होगा ।जिसमें संगठन का उद्देश्य प्रत्येक हिंदू के पास शस्त्र हो और वह अपने देश एवं अपने परिवार अपने संपत्ति तथा अपने व्यवसाय और स्वयं अपने आप की सुरक्षा कर सके।आज जहां चारों ओर हिन्दुओं के धार्मिक त्योहारों पर पथराव कर या सशस्त्र हमला कर विघ्न डाला जा रहा है और सर तन से जुदा के नारे लगाए जा रहे हैं जबकि हिन्दू समाज सभी धर्मों का सम्मान करता है और उनके त्योहारों पर सहयोग करता है ना कि विघ्न डालता है,ऐसे समय में हिन्दू समाज को सभी प्रकार से तैयार रहने की आवश्यकता है। संगठन ने सभी आमंत्रण कर्ताओं को शास्त्र की पूजा घर पर ही करने तथा कार्यक्रम स्थल पर शास्त्र न लाने का आग्रह किया है
*मुख्यमंत्री मोहन यादव गौ रक्षक नहीं गौवंश भक्षक बन गए हैं*
*मुख्यमंत्री पद से मोहन यादव इस्तीफा दें*
जय महाकाल संघ अंतरराष्ट्रीय बजरंग दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष कन्हैया रामकृष्ण तिवारी ने आरोप लगाया कि *संघ की स्थापना के शताब्दी वर्ष में मध्यप्रदेश में भाजपा की मोहन यादव सरकार द्वारा गौवंश के मांस को टैक्स फ्री करना हिन्दुओं को एक बड़ा उपहार है और इस अनापेक्षित उपहार से हिन्दू समाज में बहुत आक्रोश व्याप्त है* तभी शासन प्रशासन द्वारा गौ तस्करों को बढ़ावा देने इनके ऊपर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव जी को गौवंश हत्या कर गौवंश तस्करी का पैसा खाना बहुत अच्छा लग रहा है, हिन्दुओं के लिए दुर्भाग्य की बात है कि *हिन्दुत्व के नाम पर सरकार बनानेवाली भाजपा ने हिन्दू समाज को धोखा देकर ठीक इसके विपरित गौवंश रक्षा की जगह गौवंश हत्या करा कर उसके गौवंश के मांस को टैक्स फ्री करके बता दिया कि वे कितना हिन्दू समाज की धार्मिक भावनाओं का सम्मान करते हैं*, इसी हिन्दू वादी सरकार में गौवंश हत्या जोरों पर है, गौवंश तस्करी जोरों पर,धर्मांतरण जोरों पर, देश विरोधी नारे जोरों पर, सर तन से जुदा के नारे जोरों पर लेकिन हिन्दू संगठनों को कार्यक्रम से रोकना किसी मुस्लिम परस्त सरकार से कम नहीं। *ऐसे स्थिति में मोहन यादव जी को मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा दे देना चाहिए उनसे मध्यप्रदेश नहीं संभल रहा है।
*मोहन सरकार हो गई गौवंश विरोधी*
मोहन सरकार के इस हिन्दू विरोधी निर्णय से हिन्दू समाज आक्रोशित,आंदोलित एवं उद्वेलित है।
जय महाकाल संघ अंतरराष्ट्रीय बजरंग दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष *कन्हैया रामकृष्ण तिवारी ने चेतावनी दी है कि यदि यह हिन्दू विरोधी आदेश 7 दिन में वापस नहीं लिया जाता है तो मुख्यमंत्री मोहन यादव का पूरे प्रदेश में पुतला दहन करवा कर इस सरकार का हिन्दू विरोधी चेहरा जनता के सामने लायेगा।*
इस पत्रकार वार्ता में राष्ट्रीय अध्यक्ष कन्हैया रामकृष्ण तिवारी,उदय पांडे,सुमित यादव,दीपक सिंह राजपूत,प्रमोद तिवारी,जयराज पिल्ले,वीरेंद्र साहू,सनी चड्डा,राजकुमार यादव,संदीप यादव,विशाल श्रीवास्तव,संतोष मिश्रा,इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
मंडला से अशोक मिश्रा की रिपोर्ट