अजयगढ़ में 5 वर्षीय मासूम बेटे और मां की निर्मल हत्या

0

अजयगढ़ में 5 वर्षीय मासूम बेटे और मां की निर्मल हत्या
====================
पन्ना- जिले के अजयगढ़ कस्बा में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, अजयगढ़ कस्बा के वार्ड नंबर 13 माधवगंज के एक घर में 25 वर्षीय महिला सोनू कुशवाहा अपने दो बच्चों के साथ रहती थी 16,17 सितंबर की दरमियानी रात को महिला और उसके 5 वर्षीय बेटे की निर्मल हत्या कर दी गई जिससे पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई इस दिल दहलाने वाली घटना की जानकारी मिलती ही अजयगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और प्रारंभिक जांच शुरू की गई तथा वरिष्ठ अधिकारियों को घटना की जानकारी दी गई घटना की जानकारी लगते ही थाना प्रभारी बखत सिंह और एसडीओपी राजीव भदोरिया,महिला पुलिस अधीक्षक वंदना सिंह चौहान भी घटनास्थल पर पहुंची और एफएसएल टीम डॉग, फॉरेंसिंग एवं साइबर सेल कि टीम को भी बुलवाया गया, जांच सुरु कि गई, घटना की जानकारी लगते ही आई जी हिमानी खन्ना एवं डी आई जी विजय खत्री भी तत्काल अजयगढ़ पहुंचे और वह घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया पुलिस के अनुसार मृतक सोनू कुशवाह अपने घर में छोटी सी किराना दुकान चला कर परिवार का भरण पोषण करती थी और उसका पति पंजाब में मजदूरी करने गया था,
पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि महिला के साथ दुराचार का प्रयास किया गया और विरोध करने पर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी गई हत्यारे ने महिला के 5 वर्षीय बेटे की भी हत्या कर दी ताकि वह उसकी पहचान उजागर न कर सके इस घटना से पूरे नगर और आसपास के क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है, आक्रोशित भीड़ ने चक्कर जाम कर दी किया प्रदर्शन
इस जघन्य हत्या कांड से गुस्साए स्थानीय लोगों ने माधवगंज चौराहे पर सड़क जाम कर प्रदर्शन किया और बीजेपी सरकार एवं पुलिस प्रशासन के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए आकर्षित भीड़ ने अपराधियों को तत्काल गिरफ्तारी की मांग की गई और पुलिस ने कड़ी मकसद के 2 घंटे बाद प्रदर्शनकारियों को समझा बूझकर स्थिति का नियंत्रण किया जाम हटवाया,
डी आई जी विजय खत्री का बयान
घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद डी आई जी.विजय खत्री ने मीडिया से बातचीत में बताया कि मैं अभी-अभी घटनास्थल का दौरा किया और बारीकी से जांच करवाई जा रही है प्रारंभिक तौर पर यह स्पष्ट है की मृतिका और उनके 5 वर्षीय बच्चे की गला दबाकर हत्या की गई ऐसा प्रतीत होता है अपराधियों को डर था कि बच्चा उसकी पहचान उजागर कर सकता है इसलिए उसने बच्चे को भी मार डाला यह एक के गंभीर और चिंताजनक घटना है हमारी टीम तात्पर्य से जांच में जुटी है हमारी पूरी कोशिश है जल्द से जल्द अपराधी को पकड़ कर इस मामले का पर्दाफाश किया जाए,
पुलिस की कार्यवाही
एडिशनल एसपी वंदना चौहान ने डीआईजी को घटना की पूरी जानकारी दी पुलिस ने कई टीम में गठित कर जांच शुरू कर दी अपराधियों की तलाश के लिए क्षेत्र में संज्ञान छानबीन की जा रही है स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की जा रही है ताकि कोई सुराग मिल सके,
क्षेत्र में दहशत का माहौल
इस डबल हत्याकांड ने अजयगढ़ और आसपास के इलाकों में लोगों के बीच भय का माहौल पैदा कर दिया स्थानीय निवासी इस घटना से सहमय हुये है और पुलिस से जल्द से जल्द अपराधियों कि गिफ्तरी की मांग कर रहे हैं पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर दोनों सवों का पीएम करवा कर परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया गया घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पन्ना विधायक विजेंद्र सिंह एवं कांग्रेस नेता भरत मिलन पांडे भी मौके पर पहुंचे तथा विधायक द्वारा आरोपियों की शीघ्र कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने कि बात कहीं,

( अजयगढ़ क्षेत्र से अमन कुमार की रिपोर्ट)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here