- Share
- थाना उमरियापान पुलिस के द्वारा हत्या के प्रयास के मामले के आरोपीगणों को किया गिरफ्तार, भेजा जेल&url=https://policewala.org.in/?p=46566" rel="nofollow">Tweet
- Pin
- Share
- थाना उमरियापान पुलिस के द्वारा हत्या के प्रयास के मामले के आरोपीगणों को किया गिरफ्तार, भेजा जेल https://policewala.org.in/?p=46566" target="_blank" rel="nofollow">
कटनी
थाना उमरियापान पुलिस के द्वारा हत्या के प्रयास के मामले के आरोपीगणों को किया गिरफ्तार, भेजा जेल
थाना उमरिया पान
जिला-कटनी
दिनांक 18.08.25 को प्रार्थी बेडीलाल चौधरी निवासी पकारिया थाना उमरियापान जिला कटनी ने आरोपी सूरज चौधरी, सुरेन्द्र चौधरी एवं सोनाबाई चौधरी द्वारा गंदी गंदी गालियां देकर हत्या करने की नियत से मारपीट कर गंभीर चोट पहुंचाने कि रिपोर्ट पर थाना उमरियापान में अपराध क्रं. 293/25 धारा 296,109 (1).3 (5) बी.एन.एस. का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक कटनी श्अभिनय विश्वकर्मा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकसंतोष डेहरिया के मार्गदर्शन तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस स्लीमनाबाद आकांक्षा चतुर्वेदी के दिशा निर्देशन में थाना उमरियापान पुलिस के द्वारा फरार चले रहे आरोपी सूरज चौधरी पिता शिवकुमार चौधरी उम्र 35 वर्ष एवं सुरेन्द्र चौधरी पिता शिवकुमार चौधरी उम्र 32 वर्ष दोनो निवासी पकारिया थाना उमरियापान को गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से माननीय न्यायालय द्वारा जेल भेजा गया।
सराहनीय भूमिका- थाना प्रभारी उप. निरी. दिनेश तिवारी, सउनि गया प्रसाद मंगोरे, प्र आर अजय सिंह, प आर अजय तिवारी, प्र.आर. आशीष मेहरा, आर. अनिल पांडेय, आर. नीलेश पटेल, आर. योगेश पटेल, आर. मोहन मुबेल, आर मनोज कुम्हरे, आर. रोहित झारिया और थाना स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।
जितेंद्र मिश्रा
Leave a comment