टिकट विंडो पर द केरल स्टोरी ने मचाया गदर, छत्रपति और PS 2 को कांटे की टक्कर

0

थिएटर्स में इन दिनों अलग-अलग जॉनर की फिल्में ऑडियंस के एंटरटेनमेंट के लिए लगी हुई हैं। एक ओर अदा शर्मा स्टारर ‘द केरल स्टोरी’ की दहाड़ बॉक्स ऑफिस पर जारी है, तो दूसरी ओर हालिया रिलीज बाकी फिल्में भी अच्छा कलेक्शन करने की रेस में खुद को बनाए रखे हैं। आइये जानते हैं कि किस फिल्म ने कितना कलेक्शन कर लिया।

शुरुआत करेंगे इन दिनों सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाली फिल्म ‘द केरल स्टोरी‘ से। इस फिल्म को रिलीज हुए 15 दिन बीत चुके हैं। इतने कम दिनों में फिल्म की कमाई 200 करोड़ के बहुत करीब पहुंच गई है। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 177 करोड़ का कारोबार कर लिया है। वहीं, वर्ल्डवाइड फिल्म का कलेक्शन 200 करोड़ को पार कर गया है।

मणिरत्नम की फिल्म ‘पोन्नियिन सेल्वन 2’ भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस कर रही है। वर्ल्डवाइड तो फिल्म ने 350 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है, लेकिन दुनियाभर में कमाई 200 करोड़ के आंकड़े को छूने में अब भी कुछ पीछे है। फिल्म 28 अप्रैल को रिलीज हुई थी। इस मूवी में साउथ स्टार विक्रम चियान, तृषा कृष्णन और काथी हैं, जबकि, बॉलीवुड से ऐश्वर्या राय बच्चन का ‘नंदिनी’ के रोल में दमखम देखने को मिला। फिल्म को रिलीज हुए 22 दिन बीत चुके हैं। भारतीय बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का कलेक्शन 186 करोड़ रुपये हो गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here