Jiah Khan आत्महत्या मामले में सबूतों के अभाव में बरी हुए Sooraj Pancholi का रिएक्शन, कहा- सच हमेशा जीतता है

0

नई दिल्ली,

जिया खान आत्महत्या मामले में विशेष सीबीआई अदालत ने सूरज पंचोली को सबूतों के अभाव में बरी कर दिया है। अब इस पर अभिनेता ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा है, ‘सच हमेशा जीतता है।’ इसके साथ उन्होंने दिल और हाथ जोड़ने वाली इमोजी शेयर की है। उन्होंने आगे लिखा है, ‘गॉड इज ग्रेट।’

इस बीच जिया खान की मां राबिया खान ने एक इंटरव्यू में कहा है कि वह इस ऑर्डर को चुनौती देंगी और अपनी बेटी के लिए न्याय पाने तक लड़ाई जारी रखेंगी। उन्होंने कहा, ‘मैं आशा नहीं छोडूंगी और लड़ाई जारी रखूंगी।’ उन्होंने यह भी कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो वह उच्च न्यायालय या सर्वोच्च न्यायालय का भी रुख कर सकती है

गौरतलब है कि शुक्रवार को विशेष सीबीआई कोर्ट ने सूरज पंचोली को जिया खान आत्महत्या मामले में बरी कर दिया है। उन्हें सबूतों के अभाव में बरी किया गया है। इस अवसर पर सूरज कोर्ट में अपनी मां के साथ उपस्थित थे। जिया खान को अपने घर पर जून 2013 में मृत पाया गया था। राबिया खान ने इसके बाद आरोप लगाया कि उनकी बेटी ने 6 पेज का सुसाइड लेटर लिखा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here