Pamela Chopra व यश चोपड़ा की पहली मीटिंग रही काफी दिलचस्प, निर्देशक हेमा मालिनी को फिल्म के लिए कर रहे थे राजी

0

पामेला चोपड़ा का 20 अप्रैल को मुंबई में निधन हो गया है। वह दिवंगत निर्माता-निर्देशक यश चोपड़ा की पत्नी थी। उन्होंने एक इंटरव्यू में यश चोपड़ा के साथ अपनी पहली मीटिंग के बारे में बात की थी। उन्होंने 2015 में इंटरव्यू दिया था। यश चोपड़ा की पत्नी पामेला चोपड़ा का मुंबई में गुरुवार को निधन हो गया। वह 74 वर्ष की थी।

यश राज फिल्म के अलावा जावेद अख्तर ने भी पामेला चोपड़ा के निधन की पुष्टि की है। इसके बाद उन्हें श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लग गया है। 2015 में उनका एक इंटरव्यू सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पामेला चोपड़ा ने इस अवसर पर कहा था, जब वह पहली बार यश चोपड़ा से मिलने पहुंची थी, तब यह बहुत ही छोटी मीटिंग थी। इसके पीछे कारण यह है कि वे हेमा मालिनी को एक फिल्म करने के लिए मना रहे थे

यश चोपड़ा का निधन 2012 में हो गया है। वह रोमांटिक फिल्में बनाने के लिए फेमस थे। उन्होंने बॉलीवुड के कई बड़े कलाकारों के साथ काम किया था। उनका करियर 5 दशक तक का रहा है। वह बतौर निर्माता-निर्देशक फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय थे। पामेला चोपड़ा के दो बेटे है। उनके नाम आदित्य चोपड़ा और उदय चोपड़ा है। आदित्य चोपड़ा यशराज फिल्म्स प्रोडक्शन हाउस संभाल रहे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here