Policewala
Home मनोरंजन Bigg Boss का ये एक्स कंटेस्टेंट प्रियंका-अंकित की शादी करवाने पर हुआ उतारु, कहा-चिंता मत करो मैं खर्चा उठाऊंगा
मनोरंजन

Bigg Boss का ये एक्स कंटेस्टेंट प्रियंका-अंकित की शादी करवाने पर हुआ उतारु, कहा-चिंता मत करो मैं खर्चा उठाऊंगा

तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा की जोड़ी के बाद बिग बॉस के घर में अगर किसी की जोड़ी ने फैंस का दिल जीता है, तो वह प्रियंका चहर चौधरी और अंकित गुप्ता की है।

दोनों को सोशल मीडिया पर फैंस प्यार से ‘प्रियांकित’ बुलाते है। प्रियंका-अंकित दोनों ने बिग बॉस के घर में साथ में एंट्री ली थी। यहां तक कि जब उड़ारिया की तेजो के हाथ से ट्रॉफी निकली तो अंकित फूट-फूटकर रोये। हाल ही में प्रियंका और अंकित एक साथ बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी को अटेंड करने पहुंचे थे।

दोनों को साथ में देखकर एक तरफ जहां फैंस ने खूब प्यार लुटाया, तो वहीं बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट ने दोनों से सोशल मीडिया पर शादी करने की गुजारिश करते हुए साफ तौर पर कहा कि वह उनकी शादी का खर्चा उठाएंगे

मुंबई में हुई बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में अंकित गुप्ता और प्रियंका चहर चौधरी एक साथ पहुंचे थे। जहां ब्लैक रंग के इंडियन गाउन में प्रियंका बला की खूबसूरत लगीं, तो वहीं अंकित गुप्ता भी उन्हें ट्विन करते हुए ब्लैक रंग की शेरवानी में नजर आए। दोनों ने मीडिया कैमरा के लिए जमकर पोज दिए।

उनके इस वीडियो को देखने के बाद बिग बॉस 15 और खतरों के खिलाड़ी जैसे शोज में नजर आ चुके राजीव अदातिया खुद को नहीं रोक सके और उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘जो भी इसके फेवर में है, वह बताओ। हाहाहा

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

अब अब्दुल बनकर ही जीना पसंद है- शरद सांखला

इंदौर मध्य प्रदेश इंदौर। टेलीविजन सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा के...

कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह ने वेटलिफ्टिंग में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों का किया सम्मान

खिलाड़ियों को पदक देकर उज्जवल भविष्य की दी शुभकामनाएं रायपुर 03 सितंबर...

Jr NTR के बर्थडे पर फैंस ने पार कीं सारी हदें, बकरों की बलि देने के आरोप में नौ गिरफ्तार

नई दिल्ली साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर के लिए फैंस में काफी दीवानगी...