हनी सिंह का दावा, Shah Rukh Khan को ‘लुंगी डांस’ शुरुआत में नहीं आया था पसंद, 3 हफ्ते गाने पर किया विचार

0

शाह रुख खान और यो यो हनी सिंह ने चेन्नई एक्सप्रेस में लूंगी डांस गाने पर साथ काम किया था। यह गाना इस फिल्म को सुपरहिट कराने का बहुत बड़ा कारण भी बना था। इस गाने में शाह रुख खान को लूंगी पहनकर डांस करते हुए देखा जा सकता है।

लूंगी डांस गाना अपने जमाने का काफी फेमस गाना था। हालांकि, अब इस गाने को लेकर हनी सिंह ने दावा किया है कि शाह रुख खान शुरुआत में इस गाने को लेकर उत्साहित नहीं थे। ई टाइम्स को दिए इंटरव्यू में हनी सिंह ने कहा है, ‘मुझे बॉलीवुड के लिए गाने बनाते समय हमेशा परेशानी हुई है। शाह रुख खान ने एक बार मुझे चेन्नई एक्सप्रेस के लिए गाना बनाने के लिए बुलाया। उन्होंने कहा- अंग्रेजी बीट जैसा कुछ बना दो, मैंने उनसे पूछा क्यों?’

शाह रुख खान ने हनी सिंह से कहा, ‘क्योंकि वह गाना बहुत हिट है तो मैंने उनसे कहा- मैं उस गाने की तरह गाना नहीं बना पाऊंगा लेकिन मैं एक ऐसा गाना बनाऊंगा जो आपको वाइब देगा। इसके बाद मैंने लूंगी डांस बनाया जो उन्हें शुरुआत में पसंद नहीं आया। उन्होंने 3 हफ्ते का समय लिया। इसके बाद उन्होंने बताया कि उन्हें यह गाना चाहिए या नहीं।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here