दूसरे धर्म के लड़के से मैरिज के खिलाफ थे पेरेंट्स, गौरी से शादी करने के लिए शाह रुख ने बदल दिया था अपना नाम?

0

 शाह रुख खान और गौरी खान बी टाउन के क्यूट कपल माने जाते हैं। फैंस के बीच यह कपल परफेक्ट पार्टनर के तौर पर फेमस है। किंग खान के नाम से फेमस शाह रुख ने फिल्मी करियर की शुरुआत करने से पहले ही शादी कर ली थी। हालांकि, वह तब भी एक्टर थे और ‘फौजी’ सीरीयल में काम कर चुके थे।

शाह रुख के लिए मुश्किल था गौरी के पेरेंट्स को मनाना

शाह रुख खुद मुस्लिम हैं, लेकिन उन्होंने शादी हिंदू लड़की से की है। शाह रुख का स्टारडम भी पूरी दुनिया में मशहूर है। अमेरिका से लेकर दुबई तक, हर कोई इनके बारे में जानता है। लेकिन एक वक्त ऐसा था, जब छोटा-मोटा फेम होने के बावजूद किंग खान के लिए गौरी के परिवार को मना पाना कठिन काम काम था। यह इतना मुश्किल था कि शाह रुख को अपना नाम तक बदलना पड़ा था।

गौरी ने बदल दिया था शाह रुख खान का नाम

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में इस बात को बताया गया है कि गौरी खान ने ही एक बार शाह रुख का नाम बदलकर अभिनव कर दिया था। दरअसल, एक मुस्लिम लड़के से शादी कराने के लिए गौरी के पेरेंट्स तैयार नहीं थे। फिर शाह रुख फिल्म इंडस्ट्री भी ज्वाइन करने वाले थे। ऐसे में उन दिनों में गौरी के लिए शाह रुख से शादी के लिए अपने पेरेंट्स को मना पाना मुश्किल था।

परिवार में मनाए जाते हैं दोनों धर्मों के फेस्टिवल

शाह रुख खान जहां फिल्मी दुनिया में बहुत बड़ा नाम बन चुके हैं, वहीं गौरी खान इंटरीयर डिजाइनर हैं। बता दें कि कपल के तीन बच्चे- आर्यन, सुहाना और अब्राम हैं। जहां आर्यन खान बहुत जल्द बतौर राइटर डेब्यू करने वाले हैं, वहीं सुहाना, जोया अख्तर की ‘द आर्चीज’ से डेब्यू करेंगी। सुहाना इस फिल्म में लीड एक्ट्रेस में से एक होंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here