मिठाई में नशीला पदार्थ खिलाकर नाबालिग ने दोस्त के साथ किया दुष्कर्म, पुलिस ने किया गिरफ्तार

0

छपरा.

जिले में दोस्ती जैसी पवित्र रिश्ते को तार-तार कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक दोस्त ने दोस्ती की सारी मर्यादा लांघते हुए अपने ही दोस्त को हवस का शिकार बना डाला. मामला सारण जिले के रसूलपुर का बताया जा रहा है. जहां सातवीं कक्षा की छात्रा के साथ होली के दिन उसके दोस्त ने नशा खिलाकर दुष्कर्म किया. दोस्त ने होली के पकवान के बहाने धोखे से नशा खिला दिया.छात्रा जब बेहोश हो गई तो बेहोशी की हालत में उसे पास के खेत में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. होश में आने पर छात्रा सपना (काल्पनिक नाम) किसी तरह घर पहुंची. जहां उसने परिजनों को सारी बात बताई. उसके बाद
मामला रसूलपुर थाना पहुंचा तो पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

दोस्ती के रिश्ते को शर्मसार करते हुए छात्रा के साथ किया दुष्कर्म

पीड़ित छात्रा ने बताया उसका परिचित रसूलपुर थाना क्षेत्र के चरवा ढाला गांव निवासी एक किशोर अजय (काल्पनिक नाम) उसके घर के समीप पहुंचा और साथ में होली खेलने लगा. होली खेलने के बाद धोखे से मिठाई में नशा मिलाकर खिलाया और बात करते हुए सरसों के खेत की तरफ लेकर चला गया. खेत तक पहुंचे से पहले हीं नशा चढ़ने के चलते बेहोसी जैसी हालात हो गई. इसका फायदा उठाते हुए किशोर ने अपने हवश का शिकार बनाया. अगले दिन सुबह जब होश आया तो भाग का घर पहुंची और इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here