शिवसेना नेता अमित अरोड़ा के घर के बाहर बम लगाने की धमकी, संदिग्ध व्यक्ति काबू

0

पंजाब

शिवसेना नेता अमित अरोड़ा ने बताया कि सोमवार की रात को वह ताजपुर रोड स्थित श्री शनिदेव मंदिर में मौजूद थे। इस दौरान उनके घर के पास  जम्मू-कश्मीर नंबर की इनोवा आई, जिसमें एक व्यक्ति सवार था। लोगों ने उसे संदिग्ध समझकर रोक लिया और इलाके में आने का कारण पूछा तो उसने धमकी दी कि वह अमित अरोड़ा के घर के बाहर बम लगाने आया है।कट्टरपंथियों के खिलाफ बयान बाजी कर सुर्खियों में रहने वाले शिवसेना पंजाब के नेता अमित अरोड़ा के घर के बाहर सोमवार की रात को एक संदिग्ध व्यक्ति को काबू किया गया है। बताया जा रहा है कि जब लोगों ने उसे काबू किया तो उसने कहा कि वह अमित अरोड़ा के घर के बाहर बम लगाने के आया है। इसके बाद लोगों ने संदिग्ध व्यक्ति को काबू कर अमित अरोड़ा को फोन किया। अमित अरोड़ा ने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस के उच्चाधिकारियों को दी। सूचना मिलते ही पुलिस के उच्च अधिकारी और थाना डिवीजन नंबर सात की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने व्यक्ति को काबू कर मामले की जांच शुरू कर दी है। उल्लेखनीय है कि शिवसेना पंजाब के नेता अमित अरोड़ा कट्टरपंथियों के निशाने पर हैं और इस समय गाने के जरिये हिंदू धर्म का प्रचार करने में जुटे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here