रायपुर

31 जनवरी 2026 को पुलिस थाने के सामने कबीर नगर में श्री खाटू श्याम सेवा मंडल द्वारा पंचवां विशाल जागरण का आयोजन होगा।

खाटू श्याम भक्ति में डूबेगा रायपुर!

भव्य झांकियों और प्रसिद्ध कलाकारों के साथ विशाल श्याम जागरण होगा। श्याम नाम की गूंज से गूंजेगा रायपुर!

करने वाला श्याम, कराने वाला श्याम

यह पंचवां विशाल जागरण भक्ति, भजन और श्रद्धा का अद्भुत संगम होगा। आइए, श्याम भक्ति में डूबें और अपने जीवन को बनाएं!
31 जनवरी 2026
📍 पुलिस थाने के सामने, कबीर नगर, रायपुर

रिपोर्ट: प्रवीण शर्मा

Comments are closed.