Policewala
Home Policewala 3 अंतरराज्यीय सिकलीगरों,को थाना कुक्षी पुलिस थाना मनावर साइबर सेल,धार,पुलिस ने पकड़ा
Policewala

3 अंतरराज्यीय सिकलीगरों,को थाना कुक्षी पुलिस थाना मनावर साइबर सेल,धार,पुलिस ने पकड़ा

धार मध्य प्रदेश

आगामी विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस महानिदेशक सुधीर कुमार सक्सेना एवं पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर रेंज (ग्रामीण) राकेश कुमार गुप्ता के निर्देश पर धार पुलिस द्वारा द्वारा थाना गंधवानी क्षेत्र से एक बहुत बड़े अंतरराज्जीय शत्र निर्माण की फैक्ट्री का पर्दाफाश किया गया एवं पात्र निर्माण करने वाले 217 गिरफ्तार किया गया।

थाना कुक्षी पुलिस थाना मनावर एवं सायबर सेल धार पुलिस टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए अवैध आर्म्स निर्माता व सप्लायर करने वाले थाना गंधवानी क्षेत्रांतर्गत ग्राम बारिया के रहने वाले 03 कुख्यात अंतरराज्यीय सिकलीगर बदमाशों को पकड़ने में मिली सफलता।

कुख्यात बदमाश ईश्वर पिता प्रधानसिंह सिकलीगर निवासी बारिया थाना गंधवानी व उसके 02 अन्य साथी आरोपी तखदीरसिंह पिता प्रीतमसिंह सिकलीकर व जतनसिंह पिता भीमसिंह सिकलीगर को अवैध हथियार ले जाते गिरफ्तार किया।

आरोपियों के कब्जे से अब तक कुल 149 नग देशी 12 बोर के कट्टे, 02 देशी पिस्टल, 13 जिंदा कारतूस व 01 पल्सर मोटर सायकल व अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री में उपयोग किए जाने वाले उपकरण कुल मधुका कीमती 31 लाख 56 हजार 500/- रुपये का जप्त (कुल 151 नग, 13
जिंदा कारतूस)| आरोपी ईश्वर सिंह बरनाला पर मध्यप्रदेश सहित अन्य 05 राज्यों में कुल 35 गंभीर अपराध

आरोपी ईश्वर सिंह बरताला मध्यप्रदेश राज्य के 10 अपराधों में से 05 अपराधों में वांटेड (फरार) है, जिसमें थाना नौगांव के अपराध में आरोपी गिरफ्तारी पर 10,000/-रु. के नाम की उोषणा की गई है।
आगामी विधानसभा चुनाव- को दृष्टिगत रखते हुए मध्यप्रदेश पुलिस महानिदेशक सुधीर कुमार सक्सेना द्वारा आरोपियों पर नियंत्रण व कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु समस्त जिलों के पुलिस अधीक्षक को उचित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके तारतम्य में पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर (देहात) राकेश गुप्ता के कुशल निर्देशन में अवैध आग्नेय शस्त्र अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक धार श्री मनोज कुमार सिंह ने अवैध आग्नेय अस्त्र, हथियार निर्माण एवं बिक्री को जड़ से नष्ट करने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. इंद्रजीत बाकलवार के कुशल मार्गदर्शन में जिले के समस्त एसडीओपी एवं थाना प्रभारियों को अवैध हथियार, आर्म्स निर्माण एवं विक्रय करने वाले आरोपियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ सख्त वैधानिक कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया है।

पकडे गये आरोपियों में आरोपी ईश्वर पिता प्रधान सिकलीकर निवासी बारिया म.प्र., राजस्थान, गुजरात, दिल्ली, हरियाणा, कर्नाटक में करीब 35 अपराध पंजीबद्ध होकर फरार होना पाया गया जिसमें अधिकतम फायर आर्मस के गंभीर अपराध पंजीबद्ध होने से थाना कुक्षी व सायबर सेल टीम द्वारा तीनो आरोपियों से आर्म सप्लाई व अवैध हथियार बनाने के बारे में सख्ती से पुछताछ करते हुए तीने ने बताया की हम लोग आपस में मिलकर हमाने गांव बारिया के जंगल में स्थित टापरी में हथियार बनाने का कारखाना संचालित करते है तथा हथियार बनाकर वही जमीन में गाड़ देते है तथा बेचने के लिए ग्राहक तलाश कर उनको समय-समय पर अन्य राज्यों में जाकर सप्लाई करते है।

संयुक्त पुलिस टीम द्वारा तीनो आरोपियों की निशादेही पर उनके द्वारा बताए गए स्थान थाना गंधवानी के ग्राम बारिया के जंगल से अवैध हथियार की सघन तलाशी की गई, जहा संयुक्त टीम को कुल 102 नग देशी कट्टे 12 बोर के व हथियार बनाने के उपकरण एक हाथ भट्टी, 05 लोहे की हथोड़ी, 01 ग्राइंडर काटने वाला, 03 कनाश, 04 आरी के पत्ते, लोहे का पाईप, 03 लोहे की सांसी, 103 छैनी, 02 पिस्टल के फरमा, 02 पतरे के टुकड़े को विधिवत जप्त किए गए।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम व पता, ईश्वर पिता प्रधानसिंह बरनाला जाति,सिकलीगर
साल निवासी,ग्राम,बारिया,थाना
गंधवानी जिला धार | लखदीर सिंह पिता प्रीतमसिंह बरनाला जाति सिकलीगर उम्र 37 साल,निवासी ग्राम ब्लाक
कालोनी ग्राम बारिया थाना गंधवानी जिला धार सिकलीगर
जतनसिंह पिता भीमसिंह छाबडा जातिउम्र 33 साल, निवासी ग्राम स्कूलपुरा बारिया थाना गंधवानी जिला धार
रुपये जस आरोपी ईश्वर पिता प्रधान सिकलीगर निवासी बारिया थाना गंधवानी के कब्जे से 25 नग देशी 12 बोर के कट्टे, 02 नग पिस्टल, 10 नग पिस्टल के कारतूस व बजाज पल्सर मो.सा. क्र एमपी 11 एनई 2439 व ग्राम बारिया स्थित फैक्ट्री के पास से 48 देशी कट्टे कीमती 15,16,000/-मश्रुका का विवरण

कुल 149 नग देशी कट्टे, 02 नग पिस्टल कुल 151 नग 13 जिंदा कारतूस, 01 मो. सा. एवं हथियार बनाने के उपकरण मश्रुका कीमती लाख 56 हजार 500/- रुपये का जप्त। 31

आरोपी तखदीर सिंह पिता प्रीतमसिंह बरनाला निवासी बारिया थाना गंधवानी के कब्जे से 09 नग 12 बोर के कट्टे, 01 नग जिंदा कारतूस व ग्राम बारिया स्थित फैक्ट्री के पास से 25 कट्टे कुल मनुका कीमत 6,80,000/- रुपये जप्त

आरोपी जतनसिंह पिता भीमसिंह निवासी बारिया थाना गंधवानी के कब्जे से 13 नग देशी 12 बोर के कट्टे व 02 नग 12 बोर के कारतूस जप्त व ग्राम बारिया स्थित फैक्ट्री के पास से 29 कट्टे कुल मश्रुका कीमत 8,41,000/- रुपये जप्त
‌कारतूस, 01 मो. सा. एवं 500/- रुपये का जप्त।कुल 149 नग देशी कट्टे,02 नग पिस्टल कुल
151 नग,13 जिंदा, कारतूस नग
हथियार बनाने के,उपकरण मनुका कीमत,31 लाख 56 हजार500/रुपए जप्त
आरोपी जतनसिंह कर्नाटक राज्य के 01 व तेलगांना राज्य के 01 कुल 02 अपराध में वांटेड फरारहै

उपरोक्त कार्यवाही में एसडीओपी कुक्षी सुनील गुप्ता, एसडीओपी मनावर धीरज बब्बर, थाना प्रभारी कुक्षी निरीक्षक राजेश यादव, थाना प्रभारी गंधवानी कैलाश बारिया, सायबर शाखा प्रभारी भेरूसिंह देवडा, उनि संतोष पाटीदार, उनि विजय वास्कले, उनि अभिषेक जाधव, उनि जितेन्द्र बघेल, सउनि रामसिंह गौर, सउनि चंचलसिंह चौहान, प्रआर. राजेश, आर. विजय, प्रआर. सर्वेश सिंह, प्रआर आमिर प्रआर प्रमोद प्रआर सतीश, प्रआर नितिन आर. बलराम, आर. शैलेन्द्र. आर. प्रशांत, आर. भानु, आर. अंकित, आर. राहुल, आर. शुभम, आर. जितेन्द्र, आर. गंगाराम, आर. प्रदीप, आर. नीरज, आर. चालक सज्जन का विशेष योगदान रहा है। पुलिस अधीक्षक धार द्वारा समूची टीम को नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है। रिपोर्ट अनिल भंडारी

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Categories

Related Articles

खूब लड़ी मर्दानी वह तो झांसी वाली रानी थी

चंदेरी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई चंदेरी द्वारा रानी लक्ष्मीबाई जयंती के...

इंदौर के धोबी घाट पर धोबी समाज के लोगों की हुई बैठक हिंदूवादी भी हुए शामिल

इंदौर मध्य प्रदेश इंदौर के महापौर द्वारा धोबी घाट पर क़र्बला कमेटी...