समाचार
रायपुर छत्तीसगढ़
राष्ट्रीय मछुआ दिवस पर कृषक संगोष्ठी का आयोजन
रायपुर 11 जुलाई 2024। राष्ट्रीय मछुआ दिवस कार्यक्रम में कृषक संगोष्ठी का आयोजन उपसंचालक मछली पालन परिसर के सभाकक्ष में किया गया। इस कार्यक्रम में जिले के सभी विकासखण्ड से लगभग 100 मत्स्य कृषक शामिल हुए। जिसमें महिलाओं ने काफी बढ़-चढ़कर भाग लिया।
कृषक संगोष्ठी में मत्स्य कृषकों के द्वारा मत्स्योत्पादन को बढ़ावा दिए जाने के लिए अपनी बातें सामने रखी और 27 उत्कृष्ट मत्स्य कृषकों को उत्पादकता बोनस को चेक के माध्यम से प्रदाय किया गया। इस अवसर पर कृषक संगोष्ठी में मछली पालन विभाग के संचालक श्री एन. एस. नाग, रिजनल डायरेक्टर एन.सी.डी.सी श्री कौशिक, उप संचालक मछलीपालन श्री मनोज कुमार पैंकरा, सुश्री बीना गढपाले, उप संचालक म०पा० प्रशि० संस्थान रायपुर श्री प्रमोद भारती, कार्यपालन अभियंता छ०ग० राज्य मत्स्य महासंघ रायपुर, श्री कृष्णा हिरवानी सदस्य संचालक मंडल मत्स्य महासंघ, श्री संवलूराम निषाद सदस्य एवं श्री सुखदेव मंडल उन्नत कृषक, उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- मयंक श्रीवास्तव
Leave a comment