जबलपुर मध्यप्रदेश
(पुस्तक मेले में अनुपलब्ध किताबों के स्थान पर स्कूल प्रबंधन को सिलेबस में शामिल करनी होंगी सर्व सुलभ किताबें)
जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना ने जिला प्रशासन द्वारा निजी स्कूलों की मनमानी रोकने और अभिभावकों को न्यूनतम एवं प्रतिस्पर्धी दर पर कॉपी किताबें और अन्य शैक्षणिक सामग्री उपलब्ध कराने आयोजित किये जा रहे पाँच दिवसीय मेले में कतिपय किताबों की
अनुपलब्धता की शिकायतों को गम्भीरता से लिया है ।
श्री सक्सेना ने कहा है कि स्कूल प्रबंधन द्वारा अनुशंसित कुछ किताबें मेले में नहीं मिल पाने की अभिभावकों द्वारा शिकायतें की गई है । उन्होंने कहा कि कतिपय विक्रेताओं द्वारा अभिभावकों को बताया जा रहा है कि ये किताबें मेला समाप्ति के बाद बुक स्टोर पर उपलब्ध हो सकेंगी ।
श्री सक्सेना ने स्पष्ट किया कि अभिभावकों की इन शिकायतों से मेले में अनुपलब्ध किताबों के संबंध में मोनोपाली प्रथम दृष्ट्या सिद्ध हो रही है । इसके मद्देनजर मध्यप्रदेश निजी विद्यालय (फ़ीस और संबंधित विषयों का विनियमन) अधिनियम-2017 के तहत कलेक्टर की अध्यक्षता में गठित सक्षम जिला समिति द्वारा उन किताब को पाठ्यक्रम से हटाकर उसके स्थान पर सर्वसुलभ किताब को पाठ्यक्रम में शामिल करने का निर्णय लिया गया है ।
कलेक्टर श्री सक्सेना ने कहा कि जिला समिति के इस निर्णय के अनुसार स्कूल प्रबंधन 24 घंटो के भीतर मेले में अनुपलब्ध किताबों के रिप्लेसमेंट के संबंध में ज़िला शिक्षा अधिकारी को सूचित करेगा । उन्होंने साफ किया कि इस निर्णय की अवहेलना करने पर स्कूल प्रबंधन के विरूद्ध विधि अनुसार कारवाई की जायेगी ।
संवाददाता नरेश चौधरी की रिपोर्ट
Leave a comment