डिंडौरी मध्य प्रदेश
आदिवासी बाहुल्य जिले डिंडौरी में नियम कायदों को ताक में रखकर सीएम राइज स्कूल भवनों का निर्माण किये जाने का मामला सामने आया है। करोड़ों रूपये की लागत से बन रहे सीएम राइज स्कूल भवनों के निर्माण कार्य सवालों के घेरे में है।
शहपुरा विकासखंड के ग्राम चरगांव के निकट निर्माणाधीन सीएम राइस में ठेकेदार की मनमानी जग जाहिर है,जहाँ पर ठेकेदार ने गरीब मजदूरों की सुरक्षा को ताक पर रख हुआ है।निर्माण स्थान में मजदूर बिना किसी सुरक्षा व्यवस्था के कार्य कर रहे है।सेफ्टी जैकेट, हेलमेट आदि बिना सुरक्षा उपकरण के ही मजदूर कार्यरत हैं। ऐसे में अगर कोई अनहोनी होती है तो उसका जिम्मेदार कौन होगा? निर्माण स्थल पर मटेरियल की गुणवत्ता जाँच हेतु मटेरियल इंजीनियर उपलब्ध नहीं हैं।जब मटेरियल इंजीनियर ही निर्माणस्थल पर उपस्थित नही है तो निश्चित तौर पर गुणवत्ताहीन सामग्री का इस्तेमाल ठेकेदार के द्वारा किया जा रहा हैं।जिम्मेदारो के द्वारा इस ओर ध्यान देने की नितान्त आवश्यकता है ताकि सामग्री की गुणवत्ता में सुधार के साथ-साथ श्रमिकों की सुरक्षा के भी पुख्ता इंतेजाम हो सके,लेकिन कई बार अधिकारियों से मौखिक शिकायत और खबरों में प्रशासन के बाद भी जिम्मेदार अधिकारियों का इस ओर ध्यान नहीं है जिससे तो यही लगता है कि अधिकारियों ने उन्हें मनमानी करने की खुली छूट दे रखी है।
रिपोर्ट- अखिलेश झारिया
Leave a comment