रायपुर छत्तीसगढ़
कार्यशाला की सफलता का तीसरा वर्ष,
हमारी संस्था का उद्देश्य हर बच्चे में लीडरशीप गुणों के साथ आंतरिक, सामाजिक मूल्यों का विकास है ।
1 मई से पंकज गार्डन उद्यान में इस वर्ष की देजा वू कार्यशाला की इनडोर एक्टिविटीया शुरु कर दी गई है , जिसमे 6 से 18 वर्ष तक के बच्चों में कल्पनाशीलता बढ़ाने ,जीवन में खुशी लाने, जानकारी ,अपना विजन बढ़ाने, लीडरशिप जैसे गुणों के विकास के लिए एक निशुल्क कार्यशाला चलाई जा रही है। जिसमे वर्तमान में सेल्फ डिफेंस की कक्षाएं शाश्वत सोमवंशी जी द्वारा ली जा रही ।
NGO की संचालक निलीमा जी ने बताया की संभावना फाउंडेशन बच्चों के विकास के लिए कौशल तथा हुनर बढ़ाने के लिए प्रयासरत है । यह कार्यशाला 6 से 18 वर्ष के सभी वर्ग के बच्चो के लिए निःशुल्क है ।
कार्यशाला में भाग लेने के लिए 8871041550 संपर्क करे।
रिपोर्ट-मयंक श्रीवास्तव
Leave a comment