जिला नारायणपुर छत्तीसगढ़
बच्चों को तिलक लगाकर एवं पुष्प गुच्छ से किया गया स्वागत।
नारायणपुर 1 जूलाई 2024/प्रदेश में ग्रीष्मावकाश पश्चात नवीन शिक्षा सत्र 2020 ,25 का 26 जून से प्रारंभ हो गया है।
इसी कड़ी में संकुल स्तरीय बम्हनी आवासीय विद्यालय में बच्चों का शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम मनाया गया। गर्मी के छुट्टी की बाद स्कूल खुलने से बच्चों में उत्साह देखा गया। शाला प्रवेशोत्सव के अवसर पर शाला प्रबंध समिति की बैठक विधिक कार्यक्रम आयोजित कर नवीन शिक्षा सत्र प्रारंभ एवं बच्चों को प्रवेश दिलाने प्रोत्साहित किया गया ।
प्रवेशोत्सव की अवसर पर जो प्रवेशी बच्चों को तिलक पुष्पहार से स्वागत एवं सम्मानित करते हुए उन्हें प्रथम दिवस में ही पाठ्यपुस्तक तथा गणेश वितरण किया गया ।
इस अवसर पर ।
उच्च प्राथमिक शाला बम्हनी प्रधानाध्यापक श्रीमती कपाली सिंह । श्री रेनू राम शिक्षक । श्री बजुराम उईके । शिक्षक संकुल समन्वयक श्रीमती पुष्प लता दुगा शिक्षक । श्रीमती माधुरी सलामे शिक्षक। श्रीमती वेदवती कश्यप प्रधान अध्यापक ।
उच्च प्राथमिक शाला साकडी बेड़ा तथा प्राथमिक शाला मेटाडोगरी एवं प्राथमिक शाला सरगीपाल
के शिक्षक गण तथा सभी प्राथमिक पाठशालाओं की स्कूल बच्चे एवं पलक गण शाला प्रवेशोत्सव को एकजुट होकरमनाय।
पुलिस वाला न्यूज़ नारायणपुर
Leave a comment