नारायणपुर अपनी 4 सूत्री मांगों को लेकर नारायणपुर मालक परिवहन संघ गढ़वाल चौक में आज से अनिश्चितकालीन धरने में बैठे
इस दौरान मालक परिवहन संघ के अध्यक्ष रतन दुबे ने मीडिया को जारी बयान में कहा कि विगत दिनों में आज अन्य पदाधिकारियों ने नारायणपुर कलेक्टर से अपनी 4 सूत्री मांगों को लेकर मुलाकात की थी एक सप्ताह के अंदर मांग पूर्ण नहीं होती तो अनिश्चितकालीन देने की बात कही थी
परिवहन संघ जिला नारायणपुर में कोई औपचारिक बैठक के दौरान इस बात की पुष्टि निकों माइं एवं गौरी ट्रेडर्स द्वारा की गई थी कि वाहन की परिचालन में एक परिवहन में एक मार्को लोडिंग में सर्वप्रथम जिले की वाहन को प्राथमिकता दी जाएगी उसके उपरांत ही बाहरी वाहन को माल लोडिंग का कार्य किया जावेगा परंतु कार्य के सुचारू रूप से प्रारंभ होती परिवहन संघ जिला नारायणपुर हुई बातों दर किनारे करते हुए स्थानीय वाहन को प्राथमिकता देते हुए बाहरी वाहन को प्राथमिकता दिया जा रहा है उक्त मांगे शामिल है इन मांगों पर जब तक कोई ठोस नतीजा नहीं करता तब तक धरना जारी रहेगा ज्ञात हो धरने से लगभग 200 परिवहन गाड़ियों के पहिए थमे हुए
यह कि मी को माइंस एवं गौरी ट्रेडर्स से परिवहन संघ जिला नारायणपुर में हुई औपचारिक बैठक के दौरान इन बात की पुष्टि निकों माइंस के दौरान गौरी ट्रेडर्स द्वारा की गई थी निको माइंस कामखेड़ा द्वारा की गई थी वाहन की परिचालक ग्राम परिवहन में माल के लोडिंग से सर्वप्रथम जिले के वाहन को प्राथमिकता दी जाएगी इसके दौरान बाहरी वाहन को माल लोडिंग का कार्य किया जाएगा परंतु कार्य के सुचारू रूप से प्रारंभ होती ही परिवहन संघ जिला नारायणपुर से हुई बात दरकिनार करते हुए स्थानीय वाहन को प्राथमिकता न देते हुए बाहरी वाहन को प्राथमिकता दी जा रही है
पुलिसवाला न्यूज़ नारायणपुर
ब्यूरो गणेश वैष्णव
Leave a comment