चन्देरी शासकीय माधव महाविद्यालय चन्देरी में राष्ट्रीय बालिका दिवस 24/01/2025 मनाया गया और “बालिकाओं के अधिकार प्राचीन एवं वर्तमान परिदृश्य” पर संगोष्ठी का आयोजन किया एवं निबंध प्रतियोगिता का शीर्षक “समाज के उत्थान में बालिकाओं की भूमिका पर निबंध का भी महाविद्यालय में आयोजन किया गया जिसमें छात्र छात्राओं ने भाग लिया जिसमें अमन गोस्वामी शिवानी जाटव नंदनी लोधी महिमा जैन ज्ञानकीर्ती बोद्ध सुखदेव लोधी बबीता कोली अंजली हरिओम रेनुका मुस्कान एव समस्त छात्रों ने भाग लिया संगोष्ठी में श्री कंचन सिंह नगेल ने अपने उदगार में कहा बालिकाओं को अपने अधिकार ज्ञान होना चाहिए समाज और नैतिक रूप से बालिकाओं को प्रोत्साहित करना चाहिए इसी तारतम्य में डाक्टर नाहर सिंह बरड़े ने कहा बालिकाओं के प्राचीन स्थिति एव वर्तमान पर प्रकाश डाला भारतीय ज्ञान परम्परा के प्रभारी डाक्टर संजीव राजपूत ने अपने उदबोधन में कहा बैदिक काल में बालिकाओं को प्रत्येक क्षेत्र में बराबरी का अधिकार था मध्यकाल में अधिकार का स्वरूप बदला और बर्तमान में बालिकाओं के अधिकार सरकार की नीतियों से परिचित कराया जो बालिकाओं के हित के लिए चलाईं जा रही है इस कार्यक्रम की अध्यक्षता डाक्टर व्ही के पाण्डेय ने की और अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि नारी को स्वयं मजबूत होना होगा और अधिकारों के प्रति सचेत रहना होगा मंच का संचालन डाक्टर कृष्ण गोपाल भार्गव ने किया एवं आभार व्यक्त श्री अजीत चौरसिया ने किया उपस्थित श्री धर्मेन्द्र सिंह चौधरी डाक्टर सुनील साहू एवं महाविद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहे
पत्रकार आबिद हाशमी चंदेरी
Leave a comment