राजपुर नगर में 23 फरवरी से चल रहे लेदर बाल क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतिम दिन फाइनल मुकाबले खेले गए जिसमें राजपुर विजेता अजय ठक्कर 11 ने हरीबड को मनोज परमार 11 पर रोमांचक मुकाबले में दो विकेट से जीत दर्ज की 1 महीने से चल रहे टूर्नामेंट के अंतिम दिन 2 मुकाबले खेले गए पहला मुकाबला तीसरी पोजिशन के लिए बिलवा नानेश चौधरी 11 ओर सिवाई सचिन जोशी 11 के बीच खेला गया जिसमें पहले बल्ले बाजी करने उतरी बिलवा की टीम ने 180 रनों का लक्ष दिया जिसका पीछा करने उतरी
सचिन जोशी की सिवाई टीम निर्धारित ओवर में 7 विकेट खोकर 160 रन ही बना सकी बिलवा की टीम ने 25 रन से जीत दर्ज की
फाइनल मुकाबला राजपुर की अजय ठक्कर 11 ओर हरीबड़ मनोज परमार 11 के बीच खेला गया जिसमें मनोज परमार 11 की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में राजपुर को 192 रन जोड़ दिया हरिबड़ की टीम की तरफ से पिंटू की ताबड़तोड़ 50 रन की पारी खेली
राजपुर की टीम इस विशाल स्कोर का पीछा करने उतरी तो शुरू से ही बल्लेबाज तेज गति से रन बनाते नजर आए कप्तान ऋषभ ठाकुर ने पहले ही ओवर में पांच बालों पर 19 रंन जड़कर टीम को तेज शुरुआती दी अगले ही ओवर में मिसअंडरस्टैंडिंग के चलते ऋषभ रन आउट हो गए इसके बाद मैच कभी इस करवत तो कभी उसे करवट बैठता नजर आया 8 ओवर तक हरीबड की टीम ने मैच पर अपनी पकड़ बना ली थी जिसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे सरफराज खान ने आते ही हरिबड़ के गेंदबाजों की धुलाई शुरू कर दी सरफराज ने 19 वालों पर 49 रन की पारी खेली 19 ओवर में राजपुर में दो विकेट रहते जीत दर्ज की दर्शक मैच का आनंद लेते नजर आए हर बॉल पर दर्शक खिलाड़ियों को चेयर करते चिल्लाते झूमते नजर आए
10000 से अधिक संख्या में दर्शकों मैदान पर पहुंचे
मैदान पर 10000 से अधिक संख्या में दर्शन नजर आए चौके और छक्कों पर दर्शकों के द्वारा हजारों रुपए के इनाम दिए गए मैच में हर गेंद पर हर चोके पर 500 व छक्के पर 500 का इनाम दिया गया हरीबड़ की तरफ से पिंटू के लगातार तीन गेंद पर तीन छक्के मारने पर मनोज परमार के द्वारा₹2100 का नगद पुरस्कार दिया गया
दोनों टीमों में ढोल ओर डी जे की थाप पर समर्थक झूमते नजर आए मैच के दौरान हर चोके छक्कों पर दर्शक आनंदित होकर पटाखे फोड़ते नजर आए टीमों के समर्थक अपने-अपने खेमे से अपने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने के लिए आतिशबाजियां करते रहे
यूट्यूब पर 79000 लोगों के द्वारा देखा गया मैच का सीधा प्रसारण
नगर में चल रहा है लेदर वाल टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले का सीधा प्रसारण यूट्यूब चैनल स्पोर्ट्स लाइव के माध्यम से चलाया गया जिसे 76000 लोगों के द्वारा लाइव देखा गया
टूर्नामेंट की विजेता एवं उपविजेता टीम को सांसद व विधायक ने किया पुरस्कृत
टूर्नामेंट का प्रथम पुरस्कार 51000 हुकुम गुप्ता वैश्य समाज प्रदेश अध्यक्ष द्वितीय पुरस्कार ₹25000 राहुल ठक्कर तृतीय पुरस्कार ₹11000 धीरज ठाकुर द्वारा दिया गया टूर्नामेंट में विजेता टीमों को पुरस्कृत करने के लिए सांसद गजेंद्र पटेल व क्षेत्रीय विधायक बाला बच्चन उपस्थित हुए विजेता टीमों को गोल्ड और सिल्वर मेडल के साथ-साथ ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया गया
टूर्नामेंट में 20 टीमों ने लिया हिस्सा आमंत्रित सभी टीमों के लिए आयोजन के पश्चात की गई भोजन व्यवस्था
नगर में चल रहा है लेदर बॉल टूर्नामेंट राजपुर प्रीमियर लीग में 20 टीमों ने हिस्सा लिया आमंत्रित सभी टीमों को साइ एकेडमी राजपुर द्वारा आयोजन में हिस्सा लेने के लिए सातवांना पुरस्कार दिए गए तथा टीमों के प्रायोजकों को टूर्नामेंट में सहयोग करने के लिए। पुरस्कृत किया गया
कार्यक्रम का संचालन अभिभाषक संघ अध्यक्ष ठाकुर भूपेंद्र सिंह चौहान ने किया
वह आभार जितेंद्र यादव ने माना कार्यक्रम में अतिथि के रूप में आकाश बर्मन कृष्ण धनगर सचिन जोशी शाहरुख मंसूरी जेद मंसूरी अभय जैन खालिद मंसूरी
धीरज जैन रामू चौहान अखिलेश गुप्ता शेखर बरफ़ा आदि उपस्थित थे
निखिल बरफ़ा शेखर बरफ़ा वह छोटा राठौर को किया गया पुरस्कृत
टूर्नामेंट के मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट निखिल बरफा रहे बल्लेबाज का पुरस्कार शेखर बरफा को दिया गया सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज छोटा राठौर रहे।
रिपोर्ट-अर्श खान रिंकू
Leave a comment