राकेश शर्मा और अंजलि बार्ली नगर निगम Zone 3 का बड़ा कारनामा. रानी लक्ष्मी बाई वार्ड वार्ड क्रमांक 10 यहां की पार्षद विश्व दिनी पांडे चुनाव जीतने के बाद सामुदायिक भवन में अपना कब्जा कर वार्ड पार्षद का कार्यालय खोला गया है जहां मोहल्ले वासियों का खूब विरोध हुआ उसके बाद भी कार्यालय खुल चुका है सामुदायिक भवन से लगी हुई जमीन जो सामुदायिक भवन की थी और जो शासकीय जमीन है वहां पर अपने वार्ड प्रतिनिधि रामकृष्ण बाजपेई सामुदायिक भवन की खाली जमीन पर दो मंजिल का अवैध मकान बनवा दिया गया जिसकी शिकायत नगर निगम के जून कमिश्नर राकेश शर्मा और अंजलि बारले के पास की गई थी नगर निगम के अधिकारियों सुस्त रवैया से वहां मकान बनाकर तैयार हो चुका है मोहल्ला विकास समिति शिकायत पर जून कमिश्नर राकेश शर्मा और अंजलि बार्ली द्वारा रामकृष्ण वाजपेई को तीन नोटिस के साथ बेदखली क भी नोटिस दिया गया लेकिन वह सिर्फ खाना पूर्ति की गई मोहल्ला विकास समिति के सचिव श्री द्वारका यदि द्वारा हाई कोर्ट में एक याचिका लगाई गई है रामकृष्ण बाजपेई द्वारा शासकीय भूमि में अवैध निर्माण किया गया है उसे कब्जा मुक्त कराया जाए हाई कोर्ट ने मामले में संज्ञान में लेते हुए छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ अधिकारियों को नोटिफिकेशन जारी करते हुए पूछा गया इसमें अब तक के कार्रवाई क्यों नहीं गई की गई लिखित में जवाब दिया जाए लेकिन जून अधिकारी राकेश शर्मा है कि अभी तक के हाई कोर्ट में लिखित में जानकारी नहीं दी गई है इससे पता चलता है कि अधिकारियों को हाई कोर्ट का भी खौफ नहीं है
रिपोर्ट-मयंक श्रीवास्तव
Leave a comment