फिरोजाबाद
फिरोजाबाद जनपद में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध की जा रही है सख्त कार्यवाही । जैन मंदिर चौराहे पर बुलेट संख्या U P 83 A P 9115 जिसे देवेंद्र पुत्र रामनरायन निवासी रसीदपुर थाना निधौली कला जनपद एटा चला रहा था जिसने बुलेट का मोडिफाइड साइलेंसर लगा कर जो की बहुत तेज पटाखा फोड़ने जैसी आवाज करता हुआ चला रहा था था । जिसे यातायात प्रभारी ने मोटरसाइकिल को रुकवाकर अपने कब्जे में लेकर धारा 207 एमबी एक्ट में किया सीज कर दिया। जनपद में यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कडी कार्यवाही की जायेगी
फिरोजाबाद पलिस आपकी सेबा सदा तत्पर
रिपोर्ट-मनोज कुमार शर्मा फिरोजाबाद
Leave a comment