जिला सतना मध्य प्रदेश
आरोपी के कब्जे से वाहन एवं उसमे रखा सामान बरामद
आशुतोष गुप्ता(भापुसे) पुलिस अधीक्षक सतना के कुशल निर्देशन एवं श्री लोकेश डाबर एसडीओपी मैहर के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी मैहर निरी अनिमेष दुवेदी के कुशल नेतृत्व पर मिली कामयाबी
*घटना विवरण
दिनांक 20/07/2023 को फरियादी अरविन्द सिंह ड्राइवर जल प्रदाय शाखा मैहर द्वारा रिपोर्ट की गई कि दिनांक 20/07/2023 को मैं नगरपालिका जल प्रदाय आफिस के सामने नगरपालिका मैहर की पिकप वाहन क्र MP19GA4042 मे हैण्डपम्प व समर्सियल मोटर पम्प के सामान सीआर 02 नग, पाइप 5 नग , राड 14 नग , स्लेन्डर 01 नग, चैन पेटी 01 नग, टोटा 03 नग , लिपटन 03 नग , केबिल 25 फिट, चैन 07 नग , बांक 01 नग, पाइप सलेन्डर 01 नग, पाना 02 नग लोड करके समय करीबन 09.30 बजे दिन जल प्रदाय कार्यालय मैहर आफिस के सामने खडा कर दिया था 11.30 बजे दिन देखने पर वाहन व वाहन मे लोड सामान नही था कोई अज्ञात बदमाश वाहन व वाहन मे लोड सामान चोरी कर ले गया है जिसकी रिपोर्ट पर थाना में अपराध क्र 604/2023 धारा 379 ताहि पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया । मामले की विवेचना दौरान मामले के अज्ञात बदमाशो की पता तलाश हेतु कस्बा मैहर मे लगे CCTV कैमरा की फुटेज को देखा गया, फुटेज के आधार पर एक व्यक्ति उक्त वाहन को देवीजी तरफ ले जाते दिखा। तत्काल ही थाना प्रभारी महोदय द्वारा टीम को देवी जी तरफ रवाना किया गया।
टीम को जल्द ही सफलता प्राप्त हुई, जो देवीजी बडा अखाडा के पास वाहन को रोककर चालक से नाम पता पूछने पर अपना नाम मो0 नबाज खान उर्फ नावेद खान पिता नवाव खान निवासी बडागांव पटेनिया चौकी सिगौडी थाना अमरवाडा जिला छिंदवाडा बताया। संदेही को अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ करने पर दिनांक 20/07/2023 को नगरपालिका मैहर जल प्रदाय आफिस के सामने से वाहन क्र MP19GA4042 को चोरी करना स्वीकार किया है आरोपी के कब्जे से उक्त चोरी गया वाहन एवं उसमे रखा सामान जप्त करते हुए आरोपी की बिधिबत गिरफ्तारी कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
*अपराध क्रमांक धारा-
604/2023 धारा 379 ताहि
*गिरफ्तार आरोपी
मो0 नबाज खान उर्फ नावेद खान पिता नवाव खान निवासी बडागांव पटेनिया चौकी सिगौडी थाना अमरवाडा जिला छिंदवाडा
*बरामद मशरुका
पिकप वाहन क्र MP19GA4042 मे हैण्डपम्प व समर्सियल मोटर पम्प के सामान सीआर 02 नग, पाइप 5 नग , राड 14 नग , स्लेन्डर 01 नग, चैन पेटी 01 नग, टोटा 03 नग , लिपटन 03 नग , केबिल 25 फिट, चैन 07 नग , बांक 01 नग, पाइप सलेन्डर 01 नग, पाना 02 नग लोड *कुल कीमत*7लाख 50000 रुपये ।
*सराहनीय भूमिका
निरीक्षक अनिमेष व्दिवेदी थाना प्रभारी मैहर, सउनि महेन्द्र तिवारी ,प्रआर लक्ष्मी नारायण रावत , प्रआर कमलभान सिंह,आर संजय तिवारी की
रिपोर्टर आशीष चतुर्वेदी
Leave a comment