Policewala
Home Policewala मध्य प्रदेश की विश्वामित्र अवॉर्डी भारतीय वूशु दल की प्रशिक्षक सारिका गुप्ता के मार्गदर्शन में भारत ने जीते दो स्वर्ण सहित कुल 9पदक
Policewala

मध्य प्रदेश की विश्वामित्र अवॉर्डी भारतीय वूशु दल की प्रशिक्षक सारिका गुप्ता के मार्गदर्शन में भारत ने जीते दो स्वर्ण सहित कुल 9पदक

सादर प्रकाशित

मध्य प्रदेश वूशु संघ के अध्यक्ष श्री एन के त्रिपाठी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार , मध्य प्रदेश वूशु संघ की सचिव विश्वामित्र अवॉर्ड से सम्मानित सारिका गुप्ता 11वी एशियन जूनियर वुशु स्पर्धा में भारतीय वूशु दल की मुख्य प्रशिक्षक थी । उनके प्रशिक्षण एवम मार्गदर्शन में भारतीय वूशु दल ने इस स्पर्धा में भाग लिया एवम भारत ने दो स्वर्ण सहित कुल 9 पदक जीते । उन्होंने बताया सारिका वर्ष 2007 से भारतीय वूशु दल की प्रशिक्षक हैं साथ ही राष्ट्रीय स्पर्धाओं में मध्य प्रदेश को वूशु खेल में सार्वाधिक पदक जीतने वाले वूशु दल की भी प्रशिक्षक हैं। उनके मार्गदर्शन विगत तीन राष्ट्रीय खेलों में मध्य प्रदेश ने वूशु में सार्वाधिक पदक प्राप्त किए हैं । मध्य प्रदेश की तान्या जाटव भी इस स्पर्धा में शामिल थी एवम उन्होंने अच्छा प्रदर्शन कर 6th पोजीशन प्राप्त की ।
भारतीय वूशु संघ के अध्यक्ष श्री जितेंद्र बाजवा के द्वारा दी जानकारी के अनुसार 14 से 21 अगस्त 2023 तक मकाउ चीन में आयोजित 11वीं एशियाई जूनियर वूशु स्पर्धा में संपूर्ण एशिया के 28 देशों के लगभग 380 खिलाड़ियों ने भाग लिया और आपस में वूशु की विधाएं सांदा एवम ताओलू में प्रतिस्पर्धा की । इस स्पर्धा में भारत देश से कुल 32 सदस्य की टीम में , टीम लीडर सी ई ओ सुहैल अहमद के साथ 25 खिलाड़ी , 4 प्रशिक्षक (सारिका गुप्ता , चाओबी , मनोज चौहान , चिराग शर्मा , ) डॉक्टर राजेश गुप्ता, एवम जज अभिलाष सक्सेना का दल भाग लेने पहुंचा था। भारत देश ने इस स्पर्धा में दो स्वर्ण , एक रजत , 6 कांस्य पदक सहित कुल 9 पदक प्राप्त किए है । पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को खेल मंत्री श्री अनुराग ठाकुर, मंत्री श्री निशित प्रमाणिक, भारतीय वूशु संघ के संरक्षक श्री भूपेंद्र सिंह बाजवा , अध्यक्ष श्री जितेंद्र बाजवा , सचिव विजय सराफ , द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित श्री कुलदीप हांडू, भारतीय खेल प्राधिकरण के अधिकारीगण, प्रोजेक्ट ऑफिसर श्री किशन कुमार , सहित भारतीय वूशु संघ के समस्त पदाधिकारीयों ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए शुभकामनाएं और बधाई प्रेषित की ।
पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ी निम्नानुसार हैं

1- रमेश मुंडा
-42 किलोग्राम चिल्ड्रन ग्रुप
स्वर्ण पदक
2- राहुल कुमार
-48 किलोग्राम चिल्ड्रन ग्रुप
रजत पदक
3- जेतीश सिंह
-52 किग्रा जूनियर
कांस्य पदक
4- तनीश नागर
-56 किग्रा जूनियर
कांस्य पदक
5- नोंगमैथेम निखिल
जियान्शु इवेंट
कांस्य पदक
6. लिनथोइंगंबी लैटोनजम ताईजिक्वान बी ग्रुप कांस्य पदक
7. अनिरुद्ध -80 किग्रा जूनियर, कांस्य पदक
8. ध्रुव – 48 किग्रा जूनियर
स्वर्ण पदक
9. अमन 52 चिल्ड्रन कांस्य पदक

 

 

 

 

 

 

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

संयुक्त राष्ट्र स्थापना दिवस के अवसर पर श्री रविकरण साहू को मिलेगा जम्बूदीप पद्मश्री सम्मान

मझौली/जबलपुर, मध्यप्रदेश अखिल भारतीय तेली महासभा एवं नमो नमो मोर्चा,भारत के मध्य...

अमृतवाणी स्कूल फतेहगढ़ लगातार पांचवी बार एथलेटिक्स चैम्पियन

सरवाड़/केकडी़ केकड़ी जिले के राजकीय देवनारायण बालिका आवासीय विद्यालय केकड़ी में चल...

जबलपुर के पश्चिम मध्य रेल्वे के कोचिंग डिपो में भड़की आग

जबलपुर,मध्यप्रदेश जबलपुर शहर के पश्चिम मध्य रेलवे के कोचिंग डिपो में उस...