मण्डला जबलपुर
जबलपुर मार्ग एनएच-30 का कार्य विगत 10 वर्षो से निर्माण धीन है गुणवत्ताहीन कार्य होने पर इस टेंडर को भी निरस्त किया गया था परन्तु इस रूके हुए कार्य के कारण यहां की आम जनता को समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
उस सड़क की कहानी, जिस पर गडकरी ने माफी मांगी डेढ़ साल में पूरा होना था काम, 7 साल बाद भी अधूरा जबलपुर रोड के काम में देरी पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने लोगों से माफी मांगी। इसकी नौबत क्यों पड़ी? दरअसल, इस सड़क का काम 2015 में शुरू हुआ था। इसकी लागत 400 करोड़ रुपए तय की गई थी। निर्माण कार्य 2017 में पूरा होना था, लेकिन काम अब तक अधूरा है। लोगों को कच्चे और पथरीले मार्ग पर आने-जाने में समस्या हो रही है
::—
नर्मदा नदी का सबसे चौड़ा स्वरूप मण्डला जिले में है इस जीवदायनी नदी का पानी भोपाल से लेकर कई जिलो में पहुंचता है किन्तु इस नदी के पानी से मण्डला जिला खासकर निवास विधानसभा का आम रहवासी अछूता है। यहां सिंचाई और पेयजल के लिए नर्मदा जल को लाना बहुत जरूरी है। अतः उपरोक्त समस्या का निराकरण करने की अनंत नायक सदस्य-अनुसूचित जनजाति आयोग से
प्रदेश कार्यालय मंत्री : संदीप कुमार कुलस्ते ने अपील की !
रिपोर्टर ::– फिरदौस खान
Leave a comment